हापुड़: जहां रविवार को तीर्थ नगरी बृजघाट का जाना माना फव्वारा चौक क्या रहेगा जा मुक्त रेडी एवं दुकानदारों के अतिक्रमण से, आएंगे आज लाखों से ज्यादा श्रद्धालु तीर्थ नगरी बृजघाट में जो बीते कल रात्रि से ही आने शुरू हो गए थे, तो वही फव्वारा चौक रेडी एवं दुकानदारों के अतिक्रमण दोनों तरफ से घेरा जाता है जिसके कारण श्रद्धालुओं को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है एवं छोटे-मोटे वाहन चालकों को भी काफी समस्या होती है, देखा जाता है कि इस चौक पर पहले तो दुकानदारों का अतिक्रमण दूसरी तरफ रेडी वाले श्रद्धालु निकले तो किधर को सबसे बड़ी समस्या, जहां पर लाखों से ज्यादा श्रद्धालुओं का गढ़ गंगा पर आना गंगा दशहरे के पावन अवसर पर, दूसरी तरफ लगातार अफसर सही कर रही है तीर्थ नगरी बृजघाट का निरीक्षण मगर नहीं है किसी की नजरे इस अतिक्रमण पर, शनिवार को हुई थी सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल इस पूरे मामले की, अब देखना यह होगा कि प्रशासन कितनी जल्द करता है फव्वारे चौक जाम मुक्त श्रद्धालुओं के हित में ताकि किसी भी श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की समस्या का ना सामना करना पड़े।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद