क्या गंगा दशहरे पर फव्वारा चौक रहेगा जमुक्त रेडी एवं दुकानदारों के अतिक्रमण से,बड़ा सवाल

हापुड़: जहां रविवार को तीर्थ नगरी बृजघाट का जाना माना फव्वारा चौक क्या रहेगा जा मुक्त रेडी एवं दुकानदारों के अतिक्रमण से, आएंगे आज लाखों से ज्यादा श्रद्धालु तीर्थ नगरी बृजघाट में जो बीते कल रात्रि से ही आने शुरू हो गए थे, तो वही फव्वारा चौक रेडी एवं दुकानदारों के अतिक्रमण दोनों तरफ से घेरा जाता है जिसके कारण श्रद्धालुओं को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है एवं छोटे-मोटे वाहन चालकों को भी काफी समस्या होती है, देखा जाता है कि इस चौक पर पहले तो दुकानदारों का अतिक्रमण दूसरी तरफ रेडी वाले श्रद्धालु निकले तो किधर को सबसे बड़ी समस्या, जहां पर लाखों से ज्यादा श्रद्धालुओं का गढ़ गंगा पर आना गंगा दशहरे के पावन अवसर पर, दूसरी तरफ लगातार अफसर सही कर रही है तीर्थ नगरी बृजघाट का निरीक्षण मगर नहीं है किसी की नजरे इस अतिक्रमण पर, शनिवार को हुई थी सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल इस पूरे मामले की, अब देखना यह होगा कि प्रशासन कितनी जल्द करता है फव्वारे चौक जाम मुक्त श्रद्धालुओं के हित में ताकि किसी भी श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की समस्या का ना सामना करना पड़े।

IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    एक के बाद एक खुलने लगे पत्ते, जुआ ,सट्टे का कारोबार

    एत्मादपुर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सटोरियों का बोलबाला महीनेदारी के हिसाब से रंगदारी वसूल रहे हैं ट्रेनिंग दरोगा नगर पालिका का एक पार्षद बना है अंडर ट्रेनिंग दरोगाओं का…

    भूमि अधिग्रहण बिल 2014 का पालन ना किए जाने के लिए विरोध व पंचायत

    भूमि अधिग्रहण बिल 2014 का पालन ना किए जाने के लिए विरोध व पंचायत   जिला आगरा की तहसील एत्मादपुर के ग्राम घड़ी हरिपाल व मोजा अगवार खास में नमामी…

    Leave a Reply