तीन दिवसीय भंडारे का आज दूसरा दिन दोपहर के बाद बढ़ने लगेंगे श्रद्धालु, कार्यक्रम को लेकर प्रशासन भी है अलर्ट
इंद्रदेव भी है खुश तीन दिवसीय कार्यक्रम को लेकर लगातार होती हुई वर्षा
हापुड़: कोतवाली गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के अंतर्गत लगने वाले गांव हशूपुर बाबा अमोलक दास के आश्रम पर शुक्रवार को सुबह 10:00 बजे हो गया तीन दिवसीय भंडारे के कार्यक्रम का आगाज, पुष्पो वर्ष के साथ हुआ श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पाठ का आरंभ, श्री श्री महामंडलेश्वर खिचड़ी वाले बाबा जी के आशीर्वाद से इस कार्यक्रम का आगाज किया गया, जहां पर आश्रम के महंत अमोलक दास महाराज के द्वारा श्री गुरु ग्रंथ साहिब पर ज्योति जलाकर एवं हवन यज्ञ की शुरुआत कर की गई पुष्प वर्षा जहां पर ग्रामीण रहे मौजूद किया गया कार्यक्रम का जोरदार आगाज, लगातार कार्यक्रम की शुरुआत से ही इंद्रदेव ने भी अपना कारनामा दिखाना शुरू किया, बताते चने की मौसम काफी सुहाना हो रहा है अगर कार्यक्रम के हालात देखे जाए तो, कार्यक्रम के प्रति आज दोपहर से भारी श्रद्धालु आने लगेंगे, भारी जनपदों से जहां पर कानून व्यवस्था के प्रति बिजली एवं कानून व्यवस्था भी दुरुस्त कराई जा रही है लगातार, लगातार श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था कराई जा रही है ताकि किसी भी बाबा के श्रद्धालुओं को किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़े, वही आश्रम को दुल्हन की तरह सजाया गया है कार्यक्रम के प्रति, बताते चने की महंत अमोलक दास महाराज से जब हमारी इस पूरे कार्यक्रम के प्रति बात हुई उन्होंने बताया कि 1999 से इस आश्रम पर इसी महीने की इसी तीत को कार्यक्रम का आगाज किया जाता है, जहां पर बाबा खिचड़ी वाले महाराज जी के भारी जनपदों से भारी भक्त आते हैं, तो वही कार्यक्रम के प्रति हवन की 12 मालाओं का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया है तीन दिवसीय, जिसमें ग्रामीण हो या भरी जनपदों से आए श्रद्धालु सभी हवन में आहुति देते हैं, अगर तीन दिवसीय कार्यक्रम को लेकर कानून व्यवस्था की बात की जाए तो व्यवस्था लगातार दुरुस्त बनी हुई है ताकि तीन दिवसीय भंडारे के कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराया जाए।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद