*आकर्षण का केंद्र बना प्राचीन केदारनाथ मंदिर*
*मां गंगा के पावन तट पर स्थित जनपद उन्नाव अपने आप में अलग पहचान रखता है। उन्नाव की धरती पर प्राचीन मंदिरों की एक लंबी श्रृंखला है,जो कि रखरखाव के अभाव में अपना अस्तित्व खो रहे है। क्योंकि चाहे जनप्रतिनिधि हो या शासन प्रशासन में बैठे लोग,प्राचीन मंदिरों की ओर किसी का भी ध्यान आकर्षित नहीं होता है। वही समाज मे आज भी कुछ देव तुल्य पुरूष मौजूद है जो प्राचीन धरोहर को सहेजना चाहते है। ऐसा ही एक प्राचीन मंदिर मुख्याल से कुछ ही दूरी पर बदरका ग्राम में आजाद स्थल के बगल में स्थित है। जिसको केदारनाथ मंदिर के नाम से जाना जाता है।ग्रामीणों की मानो तो यह मंदिर लगभग 50 वर्ष से भी अधिक पुराना है।जो अपनी भव्यता को खो रहा था। वही मंदिर के ठीक बगल में बदरका चौकी स्थित है।जहाँ पर रवि शंकर मिश्रा बतौर चौकी इंचार्ज तैनात है। अपनी नवीन तैनाती के दौरान भगवान शिव के दर्शन करने की अभिलाषा को लेकर मंदिर गए बदरका चौकी इंचार्ज रवि शंकर मिश्रा ने प्राचीन मंदिर की दुर्दशा को देखकर उसके पुनरुद्धार के लिए प्रण लिया।फिर क्या था कुछ समाजसेवियों पूर्व प्रधान व ग्रामीणों आदि के साथ मिलकर मंदिर के पुनर्धार के विषय में चर्चा की। सभी के सहयोग एवं बदरका चौकी इंचार्ज रविशंकर मिश्रा के अथक प्रयासों के बाद मंदिर को पुनः उसका भव्य रूप दिया जा रहा है। मंदिर प्रांगण में टाइल्स पत्थरों के कार्य के अलावा मंदिर की पुताई रंगाई व खंडित मूर्तियों की जगह नयी मूर्तियों को स्थान देकर मंदिर व उसके परिसर को भी सजाया व संवारा जा रहा है।जल्द ही मंदिर अपने भव्य रूप में दिखाई देगा।इस संबंध में जब रवि शंकर मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने बड़ी ही सहजता के साथ उत्तर देते हुए कहा कि यह सब भगवान भोलेनाथ के आशीर्वाद एवँ आमजन के सहयोग से ही सम्भव हो सका है।
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद