तीन दिवसीय भंडारे का कार्यक्र म हुआ सकुशल संपन्न, प्रशासन की मौजूदगी में
जमकर डाली बरसात ने भी बांधा, आए भारी श्रद्धालु
हापुड़: रविवार को गढ़ कोतवाली के गांव हशूपुर महंत अमोलक दास महाराज के आश्रम पर सकुशल संपन्न हुआ तीन दिवसीय भंडारे का कार्यक्रम, तीन दिवसीय कार्यक्रम में गढ़ पुलिस रही मौजूद, तो वहीं पर बरसात भी लगातार डालती रही तीन दिवसीय भंडारे के कार्यक्रम में बांधा, शनिवार की दोपहर से लगातार बरसात ने दिखाया अपना हुनर तो वही रविवार की सुबह से ही बरसात लगातार डालती रही तीन दिवसीय भंडारे के कार्यक्रम में बांधा, वही रविवार सुबह से ही बाबा खिचड़ी वाले महाराज के भगत आने शुरू हो गए थे, जिनको लेकर पुलिस प्रशासन ने अपनी कानून व्यवस्था संभाले रखी, तो वहीं पर तीन दिवसीय भंडारे के कार्यक्रम में एंटी रोमियो टीम भी रही मौजूद कानून व्यवस्था के प्रति रखी गई तीन दिवसीय भंडारे पर कड़ी नजर, बता दें कि यह तीन दिवसीय भंडारे का कार्यक्रम 1999 से इस आश्रम पर चलता है, जहां पर भारी श्रद्धालुओं ने आकर बाबा खिचड़ी वाले महाराज जी की समाधि से लिया आशीर्वाद, आश्रम परिसर के अंदर श्रद्धालुओं का लगातार बढ़ता रहा जत्था, सुबह से ही लगातार की जा रही थी तीन दिवसीय भंडारे के भोग की तैयारी, रविवार सुबह लगभग 10:30 बजे श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पाठ संपन्न होने पर तीन दिवसीय भंडारे का आगाज किया गया, तो वहीं पर लगातार हवन पूजन भी चला रहा पंडित संजय शास्त्री के द्वारा जहां पर बाहर से आए श्रद्धालुओं ने जमकर लगाई हवन पूजन में आहुतियां, तो वहीं पर आश्रम के महंत अमोलक दास महाराज ने की गढ़ पुलिस की जमकर प्रशंसा कानून व्यवस्था के प्रति किया पुलिस प्रशासन ने पूरा सहयोग, हुआ सकुशल संपन्न तीन दिवसीय भंडारे का कार्यक्रम गांव हशूपुर बाबा अमोलक दास महाराज जी के आश्रम पर समस्त ग्रामीण के सहयोग से।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद