दीनदयाल अंतोदय योजना .राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना अन्तर्गत 

दीनदयाल अं तोदय योजना .राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना अन्तर्गत

 

हापुड़: मंगलवार को जनपद हापुड़ के ग्रामीण क्षेत्रों के बैंक शाखा प्रबन्धकों का सूक्ष्म वित्त एवं वित्तीय समावेशन विषयक पर एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन आज दिनांक 9 जुलाई 2024 को विकास भवन सभागार हापुड़ में किया गया प् जिसका शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी महोदय श्री हिमांषु गौतम के निर्देशन में किया गया। सीडीओ महोदय द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। उपायुक्त स्वतः रोजगार श्री देवेन्द्र प्रताप द्वारा जनपद हापुड़ में योजनान्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों और उनके संगठनों द्वारा आजीविका के क्षेत्र में की गई प्रगतिए वित्त उपलब्धता जिसमे बैंको का महत्वपूर्ण योगदानए एनपीए को कम रखने और समाप्त करने पर जोर देते हुए बैंको से सामुदायिक संस्थाओं को सहयोग की अपेक्षा जताई गई।इस कार्यशाला में वित्तीय वर्ष 2024.25 का रिजर्व बैंक आफ इण्डिया के द्वारा जारी मास्टर सर्कुलर एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन की बैंक से सम्बन्धित प्रक्रियाओं पर विस्तार से जानकारी दी गयी एवं उसके आधार पर स्वयं सहायता सदस्यों एवं बैंक शाखा प्रबन्धक गण के आने वाले समस्याओं के निस्तारण हेतु दिशा निर्देश दिये गये। राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान हैदराबाद के नेशनल रिसोर्स पर्सन श्री रमेश अरोरा एवं श्री ईश्वर सिंह के द्वारा उक्त उन्मुखीकरण कार्यशाला में प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया गया एवं उनके द्वारा पूछे गये प्रश्नों का निस्तारण किया गया, उन्मुखीकरण कार्यशाला के अन्त में उपायुक्त स्वतः रोजगार महोदय श्री देवेन्द्र प्रताप एवं श्री तकसीर अहमद जिला मिषन प्रबंधक द्वारा संयुक्त रूप से वित्तीय वर्ष 2023.24 में मिशन निदेशालय द्वारा जनपद को आवंटित वार्षिक लक्ष्यों की प्राप्ति करने हेतु प्रतिभागी बैंकर्स सेन्सीटाइजेष्न करते हुए, अच्छा कार्य करने वाले बैंकर्स, एवं जनपद स्तरीय कर्मी, ब्लॉक स्तरीय कर्मियों और बैंक सखियों को उत्कृष कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किए एवं कार्यषाला में श्री अनवर षेख परियोजना निदेषक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण एवं समस्त खण्ड़ विकास अधिकारी, समस्त सहायक विकास अधिकारी (आई0एस0बी0) एवं समस्त ब्लाॅक मिषन प्रबन्धक उपस्थित रहें और अंत में प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कार्यशाला का समापन किया गया

IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    भूमि अधिग्रहण बिल 2014 का पालन ना किए जाने के लिए विरोध व पंचायत

    भूमि अधिग्रहण बिल 2014 का पालन ना किए जाने के लिए विरोध व पंचायत   जिला आगरा की तहसील एत्मादपुर के ग्राम घड़ी हरिपाल व मोजा अगवार खास में नमामी…

    गुजरात में 15 फरवरी से दो चक्के वाहन चालक को हेलमेट पहनना अनिवार्य होने पर आम लोगों की प्रतिक्रिया

    अनिवार्य हेलमेट पहन   अनिवार्य हेलमेट पहनने के आदेश पर तर्क सहित प्रस्तुति हेलमेट पहनने के नुकसान हेलमेट के कारण गर्दन और सिर की मूवमेंट कम हो जाती है, जिससे…

    Leave a Reply