माँ राजेश्वरी देवी चैरिटेबल ट्रस्ट जहां एक तरफ जल जंगल जलवायु के लिए लोगों को प्रेरित करती है और नशे के खिलाफ व्यापक आंदोलन करती है इसी क्रम में आज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर ट्रस्ट के सदस्यों ने अमृत सरोवर कलवारी सहित ग्राम पंचायत की खाली पड़ी जमीन पर पौधरोपण किया ट्रस्ट के डॉयरेक्टर एस पी सिंह ने कहा कि आज गुरु का दिन है और समय के हिसाब से गुरु दक्षिणा में यदि प्रत्येक व्यक्ति एक-एक पेड़ लगाए तो यह समाज के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी प्रत्येक व्यक्ति को वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए जिससे कि हमारा पर्यावरण स्वच्छ हो सके और हमें शुद्ध वायु और जल मिल सके वृक्षारोपण कार्यक्रम में दस्तगीर शाह, दुर्गेश वर्मा, छेदा खान, अमिरका तिवारी, विशेष सिंह, कुलदीप, राजन, मनोज सहित अन्य कार्यकर्त्ता शामिल रहे।मनोज त्रिपाठी 8081466787. बहराइच ।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील – थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता – जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच !
स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता – मनोज त्रिपाठी।