दिन हो या रात धूप हो या बरसात, आपकी सेवा के लिए पुलिस है सदैव आपके साथ, खाकी पर जिम्मेदारी का सवाल होता है क्योंकि इन्हें उससे ज्यादा दूसरों का ख्याल होता है
गर्मी हो या सर्दी हापुड़ पुलिस सदैव आपकी सेवा में हाजिर
हापुड़: भारी बरसात के अंदर वर्दी निभाती अपना फर्ज, देखा जाए तो तीज हो या त्योहार आम जनमानस के त्योहार पर भी बेचारे पुलिस वाले इस वर्दी की खातिर अपने घर परिवार मैं जाकर त्यौहार भी नहीं बना पाते सिर्फ हमारे और आपके लिए, जो कसम खाई है उसको भी निभाना यह अच्छी तरह से जानते हैं, क्योंकि पुलिस ड्यूटी निभाने इनका फर्ज है आमजन मानस की सेवा करना इनका फर्ज है अपने फर्ज से अलग नहीं जा सकते, अब गर्मी हो या सर्दी बरसात हो या कोई भी समस्या सब चीज को छोड़कर पहले यह आम जन्मश के लिए मैदान में खड़े मिलते हैं, कहते हैं सड़के सूनी हो या भीड़ से भारी पुलिस हमेशा अपना कर्तव्य निभाती है दिन-रात आपके लिए ड्यूटी का माहौल बनाकर रखती है और हमें सुरक्षा का ऐसा दिलाता है कि आप सोते रहो हम जाग रहे हैं, वही आज गुरु पूर्णिमा के दिन गणपति वाली के बृजघाट चौकी प्रभारी इंद्रकांत यादव ने निभाया वर्दी का फर्ज अपनी टीम के साथ आम जनमानस के लिए भारी बरसात में खड़े रहे दिल्ली मुरादाबाद सर्विस रोड पर ब्रजघाट सर्विस रोड पर, लगातार ट्रैफिक को सुचारु रखा, मुंह में सीटी लगातार हाथ से दाएं बाएं का इशारा करते रहे, आप चलते रहिए पीछे और भी वहां हैं कृपया जाम की स्थिति में बनने दें गुरु पूर्णिमा का दिन है कृपया आप भी सहयोग करें।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद