बजट को लेकर Gujarat Pradesh Congress Committee के सचिव Ashok Kothari ने कह दी ये बड़ी बात |
अशोक कोठारी ने कहा कि यह एक निराशाजनक बजट है। वित्त मंत्री के बजट भाषण में आम लोगों के सामने आने वाले प्रमुख मुद्दों के बारे में कुछ भी सुनने को नहीं मिला।
यह बजट मोदी सरकार की मजबूरी का बजट रहा और बिहार और आन्ध्रप्रदेश को देखकर ही यह बजट बनाया गया है ताकि मोदी सरकार को कोई आँच नहीं आये।
MSME को लेकर भी सूरत के व्यापारियों को निराशा हाथ लगी है। सूरत के व्यापारियों ने MSME को लेकर सूरत और देश के व्यापारीगण बहुत आस लगाए बैठे थे मगर सरकार ने उन्हें भी झुन झूना ही पकड़ाया।
अशोक कोठारी ने यह भी कहा कि सरकार ने युवाओं को जो वेतन और रोज़गार की बात कही गई है वह भी एक झुन झुना ही मात्रा है।सरकार ने युवाओं को ठगने का काम किया है । आधि अधूरी नौकरी की बात कही है जबकि युवा चाहता है उसे स्थायी नौकरी मिले।
सरकार ने कांग्रेस के मैनिफेस्टो में की गई वादों को तोड़मरोड़कर बजट में सामिल किया गया है।
और टैक्स में दी गई छूत नौकरी वालों को कोई छूत नहीं दे पाएगी यह मात्रा चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों तक सीमित रह जाएगी।
इसलिए यह बजट निराशाजनक है। टी एन न्यूज २४ आवाज जुर्म के खिलाफ सूरत से संवाददाता राजेंद्र तिवारी की खास रिपोर्ट स्थानीय समस्या और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9879 855 419
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद