अचानक पहुंचे ब्रजघाट अपर पुलिस अधीक्षक कांवड़ या
त्रा के चलते परखी व्यवस्थाएं
हापुड़: सावन मास कांवड़ यात्रा 2024 को सकुशल संपन्न करने के लिए लगातार हापुड़ अफसर शाही कर रही है कड़ी मेहनत लगातार बना रही है चक्रव्यूह कांवड़ यात्रा के प्रति, शुक्रवार को अचानक पहुंचे हापुड़ के अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर तीर्थ नगरी बृजघाट में कानून व्यवस्थाओं के प्रति, लगातार हापुड़ पुलिस प्रशासन की कोशिश कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न करने के लिए मेहनत जारी, व्यवस्थाओं के प्रति नजरे चार करते हुए, जहां पर हापुड़ के अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने गंगा घाट का किया निरीक्षण , यातायात रुट डायवर्जेंट व्यवस्थाएं, पार्किंग व्यवस्थाएं का किया निरीक्षण तो वहीं हापुड़ अपर पुलिस अधीक्षक ने किया बंजारों का भी निरीक्षण,तो वहीं पर गढ़मुक्तेश्वर इंस्पेक्टर मुनीश प्रताप सिंह व ब्रजघाट चौकी इंचार्ज इंद्रकांत यादव पुलिस बल के साथ रहे मौजूद, बता दें की व्यवस्थाओं को लेकर हापुड़ के अधिकारी लगातार निरीक्षण कर रहे हैं ताकि किसी भी तरह की समस्या सिर्फ भक्तों के लिए ना हो तो उधर हापुड़ के अपर पुलिस अधीक्षक ने संबंधित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।





Updated Video