मामा यादव शिवा ढाबा संचालक ने लगाई कांवड़ियों की शिविर, शिविर गूंजा डीजे बजवा दिया योगी ने रंग जमा दिए योगी ने

मामा यादव शिवा ढाबा संचालक ने लगाई कांवड़ियों की शिविर, शिविर गूंजा डीजे बजवा दिया योगी ने रंग जमा दिए योगी ने

 

शिवा ढाबा संचालक ने झोंकी पूरी ताकत,शिव भक्तों ने कहा नंबर वन

 

हापुड़:तीर्थ नगरी हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे शिव भक्तों का जन सैलाब जनपद हापुड़ के मुख्य मार्ग पर दिखाई दे रहा है और जनपद की सड़कों पर शंकर भगवान के भक्त दिखाई दे रहे है तेज मूसलाधार बारिश से भी शिव भक्तों को मिली राहत।वही आपको बतादें कि 2 अगस्त तक बृजघाट से गंगाजल लेकर लौट रहे कावड़ियों की सेवा के लिए जनपद हापुड़ में जगह-जगह लगाए गए हैं शिविर उन्ही में से एक शिविर थाना गढ़मुक्तेश्वर के गांव और अठसैनी में स्थित लगाया गया है शिवा ढाबा मामा यादव चौधरी हरेंद्र सिंह व कुलदीप सिंह चौधरी का कांवड़ सेवा शिविर इस शिविर में शिव भक्तों के विश्राम, भोजन, दूध, फल और चिकित्सा आदि की पूर्ण शुद्धता गुणवत्ता के साथ व्यवस्था की गई है शिविर में पहुंचने वाले शिव भक्तों ने व्यवस्थाओं पर भी संतोषजनक व्यक्त किया है।कांवड़ सेवा शिविर के संचालक मामा यादव उर्फ चौधरी हरेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि शिव भक्तों को चुनरी वितरण कर उनका हौसला अफजाई करते हुए पुष्प वर्षा कांवड़ सेवा शिविर की सुविधाओं में भोजन की तैयारी गुणवत्ता पर खुद ही निगरानी रखे हुए हैं तथा खाद्य पदार्थ, शीतल पेयजल वितरित करा रहे हैं साथ ही शिव भक्तों के सेवकों को आवश्यक दिशानिर्देश देते हुए कहते हैं की शुद्धता का गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया गया वहीं उन्होंने ने यह भी बताया है कि कांवड़ सेवा शिविर 2 अगस्त की शाम तक यथावत चलता रहेगा और बड़ी तादाद में शिव भक्त शिविर में पहुंच रहे हैं, लगातार शिवरी के अंदर रंग बिरंगी लिए सभी का मन मोह रही हैं, तो वहीं पर लगातार डीजे पर शिव भक्त भोले बाबा को रिझाने में लगे हैं साथ ही शिवा ढाबा संचालक चौधरी हरेंद्र सिंह व कुलदीप सिंह चौधरी भी शिव भक्ति में लीन होते हुए नहीं थम पाएं अपने पांव, तो वहीं पर शिव भक्तों ने बताया कि मामा यादव हर वर्ष की तरह शिव भक्तों की सेवा में लगातार खड़े हैं अपने स्टाफ के साथ, जहां पर वह शिव भक्तों से बातचीत कर रहे हैं एवं लगातार व्यवस्थाओं पर स्वयं अपनी टीम के साथ ध्यान रखे हुए हैं, तो उधर डीजे पर चलता हुआ सॉन्ग डीजे बजवा दिया योगी ने रंग जमा दिया योगी ने सभी कमरिया लगातार भा रहे हैं अपने पसीने।

IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    महाकुंभ के टूटेंगे रिकॉर्ड, महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं का प्रचंड शैलाब

    महाकुंभ नगर। पवित्र त्रिवेणी में अमृतपान की लालसा लेकर आने वाले श्रद्धालुओं की तादाद फिलहाल कम होने की उम्मीद नहीं है। ट्रेनों से लेकर फ्लाइट में अगले तीन हफ्ते तक…

    आगरा पुलिस का गुड वर्क, चर्चा में आगरा पीआरबी

    आगरा:– आगरा में पी0आर0 वी0 पर तैनात पुलिसकर्मियों ने दिखाई बहादुरी ,दुर्घटना में ट्रक में फसे चालक को निकालकर दी नई जिन्दगी वैसे तो लोग पुलिस के बारे में बहुत…

    Leave a Reply