थाना हाफिजपुर थानाध्यक्ष आशीष कुमार स्वयं रंगे भोलों की मस्ती में, हर हर भोले, दिन हो या रात्रि खाकी का मुस्तैद रहना, मौसम ने रंग बदला फिर भी अपनी टीम के साथ मुस्तैद।
हापुड़: सावन मास कांवड़ यात्रा 2024 में जनपद हापुड़ को रंग रखा है अपने रंग में, जनपद में चारों तरफ पुलिस प्रशासन हो चाहे आम जनमानस लगे हैं सभी शिव भक्तों की सेवा में, तो वहीं पर थाना हाफिजपुर थानाध्यक्ष आशीष कुमार भी नहीं रहे पीछे अपनी पुलिस टीम के साथ, जमकर कर रहे सेवा शिव रूप भोलों कि तो स्वयं को नहीं रोक पाए कांवड़ कंधे पर लेने से, जब माहौल ही शिव रूप हो चुका है तो आखिर कौन चाहेगा कि मैं इस रंग में ना रंगू, तो वहीं पर आशीष कुमार भी आए नजर कांवड़िए के रूप में, उधर बरसात हुई तो अपनी टीम के साथ निभाया फिर वर्दी का भी फर्ज, भारी बरसात में सर्विस रोड पर खड़े रहे मुस्तैद अपनी टीम रही नजर चारों तरफ, देख शिव भक्तों को की पुष्प वर्षा कांवड़ियों के जत्थों के जत्थों पर, फल फ्रूट, पानी, स्वयं की कांवड़ियों की ट्रीटमेंट भी शुरू अपने हाथों से, लगातार शिव भक्तों के साथ रगें हर हर भोले के जय जयकारों से गूंज क्षेत्र, बता दें कि लगातार पुलिस प्रशासन शिव के भक्तों के प्रति सेवा में लगातार खड़ी है, ताकि किसी भी शिव भक्त को नहीं हो कोई भी परेशानी, तो वहीं तिरंगा देकर की हौसला अफजाई आशीष कुमार ने सभी ने बजाई तालियां , तालियां बजाकर बढ़ाया शिव भक्तों का मनोबल शिव भक्तों की पीठ को थपथपा कर बढ़ाया उनका जमकर मनोबल।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद