थाना हाफिजपुर थानाध्यक्ष आशीष कुमार स्वयं रंगे भोलों की मस्ती में, हर हर भोले, दिन हो या रात्रि खाकी का मुस्तैद रहना, मौसम ने रंग बदला फिर भी अपनी टीम के साथ मुस्तैद।

थाना हाफिजपुर थानाध्यक्ष आशीष कुमार स्वयं रंगे भोलों की मस्ती में, हर हर भोले, दिन हो या रात्रि खाकी का मुस्तैद रहना, मौसम ने रंग बदला फिर भी अपनी टीम के साथ मुस्तैद

 

हापुड़: सावन मास कांवड़ यात्रा 2024 में जनपद हापुड़ को रंग रखा है अपने रंग में, जनपद में चारों तरफ पुलिस प्रशासन हो चाहे आम जनमानस लगे हैं सभी शिव भक्तों की सेवा में, तो वहीं पर थाना हाफिजपुर थानाध्यक्ष आशीष कुमार भी नहीं रहे पीछे अपनी पुलिस टीम के साथ, जमकर कर रहे सेवा शिव रूप भोलों कि तो स्वयं को नहीं रोक पाए कांवड़ कंधे पर लेने से, जब माहौल ही शिव रूप हो चुका है तो आखिर कौन चाहेगा कि मैं इस रंग में ना रंगू, तो वहीं पर आशीष कुमार भी आए नजर कांवड़िए के रूप में, उधर बरसात हुई तो अपनी टीम के साथ निभाया फिर वर्दी का भी फर्ज, भारी बरसात में सर्विस रोड पर खड़े रहे मुस्तैद अपनी टीम रही नजर चारों तरफ, देख शिव भक्तों को की पुष्प वर्षा कांवड़ियों के जत्थों के जत्थों पर, फल फ्रूट, पानी, स्वयं की कांवड़ियों की ट्रीटमेंट भी शुरू अपने हाथों से, लगातार शिव भक्तों के साथ रगें हर हर भोले के जय जयकारों से गूंज क्षेत्र, बता दें कि लगातार पुलिस प्रशासन शिव के भक्तों के प्रति सेवा में लगातार खड़ी है, ताकि किसी भी शिव भक्त को नहीं हो कोई भी परेशानी, तो वहीं तिरंगा देकर की हौसला अफजाई आशीष कुमार ने सभी ने बजाई तालियां , तालियां बजाकर बढ़ाया शिव भक्तों का मनोबल शिव भक्तों की पीठ को थपथपा कर बढ़ाया उनका जमकर मनोबल।

IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    भूमि अधिग्रहण बिल 2014 का पालन ना किए जाने के लिए विरोध व पंचायत

    भूमि अधिग्रहण बिल 2014 का पालन ना किए जाने के लिए विरोध व पंचायत   जिला आगरा की तहसील एत्मादपुर के ग्राम घड़ी हरिपाल व मोजा अगवार खास में नमामी…

    गुजरात में 15 फरवरी से दो चक्के वाहन चालक को हेलमेट पहनना अनिवार्य होने पर आम लोगों की प्रतिक्रिया

    अनिवार्य हेलमेट पहन   अनिवार्य हेलमेट पहनने के आदेश पर तर्क सहित प्रस्तुति हेलमेट पहनने के नुकसान हेलमेट के कारण गर्दन और सिर की मूवमेंट कम हो जाती है, जिससे…

    Leave a Reply