
जावरा रतलाम समाचार मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश रक्षा बंधन 19 अगस्त सोमवार पावन पवित्र माननीय मुख्यमंत्री श्री डॉ मोहन यादव मध्य प्रदेश में बड़ी सौगात लाडली बहना योजना के अंतर्गत प्रदेश में रक्षा बंधन सगुन के 250 रु और 450 रु में सस्ती गैस रिफिल की मिलती रहेगी सौगात इसलिए लाडली बहना को खुशी की लहर हुई इस सौगात के शुभ अवसर पर एक पोधा मां के नाम अभियान के तहत होगा पोधा रोपड़ संस्कृति कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया प्रदेश के जिलों में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव बहनों के आंगन में खुशियां ही खुशियां बिखरती रहे आत्मसमान और आत्मविश्वास बना रहे इस संकल्प को पूरा करने के लिए सरकार निरंतर अपनी कर्तव्य का पालन करती रहेगी
रिपोटर श्याम राठौर जावरा मध्य प्रदेश





Updated Video