भाकियू टिकैत सेना ने ट्रैक्टर तिरंगा मार्च निकाला, देखा तिरंगे का जुनून सभी के चेहरे पर, आखिर डीएम को क्यों दिया ज्ञापन

भाकियू टिकैत सेना ने ट्रैक्टर तिरंगा मार्च निकाला, देखा तिरंगे का जुनून सभी के चेहरे पर, आखिर डीएम को क्यों दिया ज्ञापन

 

हाइवे समेत मुख्य मार्गों पर दौड़े करीब 500 ट्रैक्टर जो कलक्ट्रेट पर पहुंचकर डीएम को दिया ज्ञापन

 

हापुड़: शुक्रवार को भाकियू (टिकैत) ने शुक्रवार को पूर्व से घोषित ट्रैक्टर तिरंगा मार्च निकाला नेशनल हाइवे समेत मुख्य मार्गों पर दौड़े करीब 500 सौ से अधिक ट्रैक्टर रहे। जहां पर बाबूगढ़ में जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा और समस्त भकियू टिकैत के जाबांज माहार्थियों का नगराध्यक्ष शेखर चौधरी और जितेंद्र चौधरी समेत ने फूल माला पहनाकर डोल नगाड़े और आतिश बाजी के साथ स्वागत जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद कलक्ट्रेट पहुंच कर जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा व जिला प्रवक्ता कुँवर खुशनूद एवं मंडल उपाध्यक्ष शब्बू चौधरी, वरिष्ठ जिला उपध्य्क्ष चौधरी जन्म सिंह, महिला विंग जिला अध्यक्ष नीलम त्यागी, और मंडल संगठन मंत्री महिपाल सिंह उर्फ गुजराल और मंडल उपाध्यक्ष धनवीर शास्त्री समेत के नेतृत्व में जिला अधिकारी प्रेरणा शर्मा को विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया। 

युवा जिला अध्यक्ष ज्ञानेंश्वर त्यागी और जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने जानकारी देते हुए बताया है कि ट्रैक्टर तिरंगा मार्च में गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र, बहादुरगढ़ क्षेत्र, सिंभावली क्षेत्र धौलाना क्षेत्र, दस्तोई-बदनोली,क्षेत्र धनोरा -खड़खड़ी क्षेत्र, काकोडी नूरपुर क्षेत्र, कुचेसर क्षेत्र, दतियाना-माधापुर झडीना -हैदरपुरा क्षेत्र समेत हापुड़ क्षेत्र से आये भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जाबांज महारथी भारी संख्या में लगभग 500 सौं ट्रैक्टर लेकर मौजूद रहे।

समस्या नम्बर एक किसानों की फसलों के दाम तय करने के लिए स्वामी नाथन कमेटी के C2 प्लस 5.0 का फार्मूला लागू किया जाए।दूसरी समस्या जनपद 

हापुड़ कि किसानों का गन्ना आसपास की चार गन्ना मिलो में जाता है जिसमें सिंभावली व बृजनाथपुर एवं मोहिद्दिनपुर और नंगलामल समेत गन्ना मिलों में सप्लाई किया जाता है।

जिसमें नंगलामल मिल में गन्ना भुगतान नियमनुसार अप टू डेट गन्ना भुगतान मिल रहा है जबकि मोदीनगर गन्ना मिल द्वारा गन्ने के भुगतान में देरी होने पर ब्याज दिया जाता है। इसलिए सिंभावली और ब्रजनाथपुर द्वारा करीब लगभग 12/14 वर्षों से एक भी सीजन का गन्ना भुगतान होकर अगले वर्ष दिया जा रहा है और आज इस वर्ष तक बकाया गन्ना भुगतान का ब्याज लगभग 960 करोड़ बनता है जिसमें से आज तक ₹1 भी नहीं दिया गया है फिलहाल बैंकों को कर्ज भुगतान नहीं करने की एवज पर हाई कोर्ट द्वारा आईआरपी नियुक्ति की गई है किसानों की तरफ से निवेदन है कि हमें भी समस्त गन्ना भुगतान ब्याज सहित दिलाया जाए तथा नए सीजन का पहला सत्र भी समय पर आरंभ कराया जाए।

तीसरी समस्या प्रदेश सरकार कई बार आवारा पशुओं की धरपकड़ का आदेश भी जारी किया गया है लेकिन अभी तक भी अवारा गोवंशों की धरपकड़ नही की जा रही है जल्द से जल्द धरपकड़ की जाए ताकि सड़क हादसों के शिकार होने वाले किसान बच सकेंगे।चौथी समस्या जनपद में समस्त विद्युत कर्मचारी किसानों का शोषण कर रहे हैं जिनके मीटर रीडिंग से अधिक बिल आ रहे हैं उनको भी जल्द से जल्द ठीक करने का निर्देश दिया जाए ताकि किसान लूटने से बच जाए।

इसके बाद कलक्ट्रेट पहुंच कर जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा व जिला प्रवक्ता कुँवर खुशनूद व युवा जिला अध्यक्ष ज्ञानेंश्वर त्यागी एवं मंडल उपाध्यक्ष शब्बू चौधरी, वरिष्ठ जिला उपध्य्क्ष चौधरी जन्म सिंह, महिला विंग जिला अध्यक्ष नीलम त्यागी, और मंडल संगठन मंत्री महिपाल उर्फ गुजराल और मंडल उपाध्यक्ष धनवीर शास्त्री समेत के नेतृत्व में जिला अधिकारी प्रेरणा शर्मा को विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया।

ट्रैक्टर तिरंगा मार्च में कल्पना देवी, सरिता देवी जग रोशनी, रुखसार सैफी, जिला महासचिव कैप्टन राजेश चौधरी, जिला संरक्षण पीके वर्मा, राजा खेड़ा, अक्षय खेड़ा, सिंभावली ब्लॉक अध्यक्ष मुनव्वर अली, अर्जुन चौधरी, डॉक्टर मतलूब,शाहिद खां, जिला उपाध्यक्ष इंसाफ अली, तहसील महासचिव प्रदीप चौधरी, बिल्लू त्यागी, जयपाल सिंह, राजपसल सिंह समेत मौजूद रहे।

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    अफलातून आगरा फाउंडेशन इस बार भी एक पहल के साथ फादर्स डे पर करेगा सर्वश्रेष्ठ पिताओं को नमन

    Press release *मुख्य चुनाव आयुक्त के पिता डॉ. सुबोध कुमार गुप्ता सहित 11 महानुभावों को आज होटल लेमन ट्री में मिलेगा बेस्ट फादर अवार्ड* *अफलातून आगरा फाउंडेशन इस बार भी…

    आगरा के सर्राफा बाजार मे सिलेंडर फटने से हुआ बड़ा हादसा, 2 लोगों की मरने की आशंका

    Follow us on →      Updated Video Subscribe to my channel  

    Leave a Reply