आजमगढ़ 10 अगस्त 24
आजमगढ़ जनपद में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ट्रैक्टर डिवीजन का प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान श्रेष्ठ ट्रैक्टर्स सराय मंदराज करतालपुर बायपास सदर के शोरूम पर आज महिंद्रा कंपनी द्वारा महिंद्रा 275 डी आई टी यू (mahindra 275 DI TU )ट्रैक्टर माडल को कंपनी के अधिकारी तथा प्रबंधक आदित्य वर्मा तथा किसानो द्वारा संयुक्त रूप से लॉन्च किया गया।
कंपनी के अधिकारी श्री अमित यादव ने उपस्थित सैकड़ों किसानों को ट्रैक्टर के बारे में जानकारी दी उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए बताया कि 39 हार्सपावर में 35.5 hp पीटीओ का सबसे सर्वश्रेष्ठ ट्रैक्टर है तथा इसका टार्क 180 और इंजन भी दमदार कैपेसिटी का है ।
किसोनो के लिए वरदान साबित होगा रेट भी अन्य कंपटीशन के मुकाबले कम ही रखा गया है। उक्त अवसर पर सुरेंद्र यादव,मुस्कान, जे पी यादव,धर्मेंद्र यादव,इजहार आलम,लल्लन यादव, श्रेया सिंह,निशा यादव, रामयाद सिंह,शिव कुमार,अंबिका यादव,पांचू यादव, राम विनय,मयंक पांडे,समेत सैकड़ों किसान उपस्थित रहे,जिन्हे अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
ब्यूरो प्रमुख
आदित्य नारायण वर्मा
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद