Deepak Chahar Engaged: धौनी के कहने पर दीपक चाहर ने किया जया को प्रपोज, जानिए इस फैसले पर क्‍या बोले पिता

रितु सारस्वत संवाददाता। ताजनगरी के क्रिकेटर दीपक चाहर दिल्ली की जया को दिल दे बैठे। गुरुवार को शारजाह में इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के मैच के दौरान दीपक ने स्टैंड में जया भारद्वाज को प्रपोज कर सभी का दिल जीत लिया। दीपक, आइपीएल के प्ले आफ मैच में जया को प्रपोज करना चाहते थे। महेंद्र सिंह धौनी के कहने पर उन्होंने अपना विचार बदलते हुए लीग मैच के दौरान प्रपोज किया। दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।

ताजनगरी के भारतीय तेज गेंदबाज आइपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं। उनके पिता व कोच लोकेंद्र सिंह चाहर ने बताया कि दीपक का प्लान प्ले आफ मैच के दौरान जया को प्रपोज करने का था। इसके बारे में उन्होंने टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को जानकारी दी थी। धौनी ने उन्हें प्ले आफ के बजाय लीग मैच में ऐसा करने को कहा। इसके बाद दीपक ने अपना निर्णय बदला। दीपक ने इसकी जानकारी परिवार को दे दी थी। उन्हें इस बात की काफी खुशी है। 180 देशों ने रिंग सेरेमनी देखी है। दोनों की शादी के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनके वापस लाैटकर आने पर दोनों परिवार मिल-बैठकर शादी की तारीख तय करेंगे।

आगरावासियों ने लाइव देखी सगाई

आगरावासियों ने दीपक और जया की सगाई को लाइव देखा। मैच के दौरान दीपक ड्रेसिंग रूम में जाने के बजाय स्टैंड की ओर चले गए। वहां काले कपड़े पहने हुए एक लड़की को उन्होंने घुटनों के बल बैठकर प्रपोज किया तो दर्शक चकित रह गए। इसके बाद दीपक ने अपनी जेब से रिंग निकालकर लड़की को प्रपोज किया। लड़की के हां कहने के बाद दीपक ने रिंग पहना दी। इसके बाद उस लड़की ने भी दीपक को रिंग पहना दी। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को गले लगा लिया।

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    राष्ट्रीय युवा वाहिनी ने नापाक के खिलाफ किया कैंडल मार्च एवं फूंका पुतला

    अर्जुन रौतेला संवादाता। पर्यटन स्थल पहलगाम में विगत दिनों आतंकवादियों द्वारा निहत्थे लोगों पर गोलियां बरसाई गई उसके विरोध में आज राष्ट्रीय युवा वाहिनी के संगठन मंत्री विनोद जादौन एवं…

    जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए श्री चंपालाल बोधरा

    Textile & Garment Committee – CAIT —————— जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले की घोर निंदा करते हैं। पहलगाम में हुआ आंतकी हमला हम सभी देशवासियों को…

    Leave a Reply