आजमगढ़ 18 अगस्त 24
विश्व हिन्दू महासंघ (भारत )बंगलादेश में हो रहे हिन्दुओं के नरसंहार के विरोध में 19 अगस्त दिन सोमवार को आर्यमगढ़ क़ो बंद करने का आह्वान किया है श्री अरुण सिंह (साधु )
राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष विश्व हिन्दू महासंघ (भारत )एवं. वर्ल्ड हिंदू फ़ेडरेशन ने सभी हिन्दू भाईयों से अनुरोध एवं प्रार्थना किया है कि (जागो हिन्दू जागो ) कार्यक्रम के अन्तर्गत अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें सभी हिंदू भाईयो से अपील किए कि अपने सम्पूर्ण पूर्वाग्रह, हठाग्रह एवं दुराग्रह से ऊपर उठकर विरोध स्वरूप अपने अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठानों क़ो बंद कर बंगलादेश मेंn रह रहे हिन्दुओं के प्रति अपना समर्थन व्यक्त करें।श्री साधु सिंह ने कहा मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि सभी हिन्दू भाई अपने धर्म औऱ देश के प्रति अपने कर्तव्य कर्म क़ो पूर्ण करेंगे।
ब्यूरो प्रमुख
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद