क्षय रोगियों को गोद लेने के लिए एक ओर संस्था ने बढ़ाया हाथ मानव कल्याण के लिए सराहनीय पहल सीएमओ डॉ. सुनील कुमार त्यागी
हापुड़, 21अगस्त, 2024। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. सुनील कुमार त्यागी के कुशल निर्देशन में जिला क्षय रोग विभाग का प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान को गति देने के प्रयास जारी है। इसी क्रम में शहर की एक शिक्षण संस्था मोनाड़ विश्वविद्यालय के सहयोग से शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखुवा के सभागार में 100 टीबी रोगियों को गोद लेकर पोषाहार उपलब्ध कराया गया। विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ. प्रोफेसर मोहम्मद जावेद ने कहा कि संस्था गोद लिए गए रोगियों को उपचार जारी रहने तक हर माह पोषाहार प्रदान करती रहेगी। विश्वविद्यालय ने सभी गोद लिए गए क्षय रोगियों को गुड़, चना, सोयाबीन, मूंग दाल, प्रोटीन पाऊडर आदि की पोषण पोटली प्रदान की।
एडॉप्शन कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डॉ. राजेश सिंह ने जनपद की सभी स्वयंसेवी संस्थाओं व औद्योगिक घरानों का आह्वान किया कि अपनी सामर्थ्य के अनुसार क्षय रोगियों को गोद लेकर भावनात्मक एवं सामाजिक सहयोग प्रदान करें। डॉ. सिंह ने कहा कि यह एक पुनीत कार्य है और इसके लिए सभी को आगे आना चाहिए। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखुवा के प्रभारी डॉ. शेखर सिंह ने सभी रोगियों से कहा कि वह अपने परिवार व अपने पड़ोसियों को जांच कराने के लिए प्रेरित करें ताकि अधिक से अधिक लोगों की जांच हो और समाज में छिपे हुए टीबी रोगियों की जल्दी पहचान और उपचार शुरू किया जा सके।
डा. शेखर ने कहा कि जल्दी पहचान और उपचार से ही इस बीमारी का समूल निस्तारण किया जा सकता है। इस अवसर पर जिला पीपीएम समन्वयक सुशील चौधरी ने बताया गया कि किसी भी व्यक्ति को दो सप्ताह से अधिक समय तक खांसी, बुखार, खांसी में खून आना, बलगम का आना, सीने में दर्द रहना, वजन कम होना, ये सब क्षय रोग (टीबी) के लक्षण हो सकते हैं, इनमें से एक भी लक्षण दिखाई देने पर तुरंत जांच करानी चाहिए। क्षय रोग की जांच व उपचार सभी सरकारी अस्पतालों में निशुल्क उपलब्ध है। इस पोषाहार वितरण कार्यक्रम में मोनाड विश्वविद्यालय की तरफ से वाइस चांसलर डॉ. प्रोफेसर मोहम्मद जावेद, उप वाइस चांसलर डॉ. कर्नल डीपी सिंह व विपुल चौधरी उपस्थित रहे। स्वास्थ्य विभाग के डॉ चंदा झा, फार्मासिस्ट सीमा सिंह और खुर्शीद आलम, एसटीएस संगीता अरोड़ा, टीबीएचवी विजय कुमार आदि उपस्थित रहे।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद