मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय उद्योग बंधु की मासिक समीक्षा बैठक
हापुड़ : शुक्रवार को अपरान्ह 4.00 बजे जिला स्तरीय उद्योग बन्धु की मासिक बैठक मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमे जनपद के समस्त औद्योगिक संगठनों के साथ समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निवेश मित्र पोर्टल की समीक्षा उपरांत सम्बंधित विभागों यथा प्रदूषण, यूपसीडा, विद्युत सुरक्षा तथा अन्य सभी को निर्देशित किया गया है कि वह पोर्टल पर प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों का निस्तारण समयान्तर्गत करना सुनिश्चित करें, ताकि जनपद की रैंकिंग में सुधार सम्भव हो सके। साथ ही उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र, मंसूरी गुलावठी रोड़ पर जल भराव की समस्या के समाधान के लिए यूपीसीडा, लोक निर्माण विभाग, जिला पंचायत, सिंचाई विभाग एवं औद्योगिक संगठन के प्रतिनिधियों की समिति का गठन की समस्या का समाधान सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, क्षेत्रीय प्रबन्धक, यूपीसीडा, अधिशासी अभियंता, विद्युत, अपर मुख्य अधिकारी आदि बैठक में उपस्थित रहे।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद