ताज टेलेन्ट ऑफ़ दी ईयर” के पोस्टर का विमोचन प्रकाशन हेतु आगरा:– दिनांक 21 अगस्त 2021 को सिकन्दरा सब्जी मन्डी के नजदीक स्थित होटल जेनेक्स में “एकता डांस अकेडमी” के बैनर तले “ताज टेलेन्ट ऑफ़ दी ईयर” का पोस्टर विमोचन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों की चयन की श्रेणियाँ एवं पंजीकरण एवं विजेता प्रतिभागियों के चयन उपरांत पुरस्कार वितरण किया जायेगा।पूरी प्रतियोगिता के बारे में बताते हुए एकता जैन ने बताया कि सेमीफाइनल 25 अगस्त 2021 को डॉ० एमपीएस वर्ल्ड स्कूल सिकन्दरा आगरा में होने जा रहा है, जिसका फाइनल जेनेक्स होटल में आगामी 5 सितम्बर को होगा, इसमें डांस इंडिया डांस फेम के रवि शर्मा जज की भूमिका अदा करेंगे। आज की प्रेसवार्ता में सुरेश चंद गर्ग (तपन ग्रुप), मनवीर सिंह चौधरी (जेनेक्स होटल), एके सिंह, हेमा जैन, रविन्द्र जैन, प्रख्यात समाजसेवीका, लेखिका एवं आम आदमी पार्टी की प्रदेश सचिव डॉ० हिरदेश चौधरी, अजय सिंह राजावत चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर एमपीएस शालिनी मिश्रा, राहुल आरके सुजल जैन दानिश खान गुलशन व्यास साहिल यासीन खान गुन्जन मित्तल एवं इन्दु विज आदि उपस्थित रहे।–
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद