ताज टेलेन्ट ऑफ़ दी ईयर” के पोस्टर का विमोचन प्रकाशन

ताज टेलेन्ट ऑफ़ दी ईयर” के पोस्टर का विमोचन प्रकाशन हेतु आगरा:– दिनांक 21 अगस्त 2021 को सिकन्दरा सब्जी मन्डी के नजदीक स्थित होटल जेनेक्स में “एकता डांस अकेडमी” के बैनर तले “ताज टेलेन्ट ऑफ़ दी ईयर” का पोस्टर विमोचन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों की चयन की श्रेणियाँ एवं पंजीकरण एवं विजेता प्रतिभागियों के चयन उपरांत पुरस्कार वितरण किया जायेगा।पूरी प्रतियोगिता के बारे में बताते हुए एकता जैन ने बताया कि सेमीफाइनल 25 अगस्त 2021 को डॉ० एमपीएस वर्ल्ड स्कूल सिकन्दरा आगरा में होने जा रहा है, जिसका फाइनल जेनेक्स होटल में आगामी 5 सितम्बर को होगा, इसमें डांस इंडिया डांस फेम के रवि शर्मा जज की भूमिका अदा करेंगे। आज की प्रेसवार्ता में सुरेश चंद गर्ग (तपन ग्रुप), मनवीर सिंह चौधरी (जेनेक्स होटल), एके सिंह, हेमा जैन, रविन्द्र जैन, प्रख्यात समाजसेवीका, लेखिका एवं आम आदमी पार्टी की प्रदेश सचिव डॉ० हिरदेश चौधरी, अजय सिंह राजावत चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर एमपीएस शालिनी मिश्रा, राहुल आरके सुजल जैन दानिश खान गुलशन व्यास साहिल यासीन खान गुन्जन मित्तल एवं इन्दु विज आदि उपस्थित रहे।–

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • admin

    एडिटर इन चीफ़ प्रेम चौहान हम प्रत्येक जनमानस एवं भारतीय संविधान की गरिमा को ध्यान में रखते हुए काम करतें हैं। जो समाचार पत्र, मैगज़ीन, वेबसाइट या अन्य मीडिया संगठन में सामग्री की गुणवत्ता, दिशा और नीति का निर्धारण करतें हैं। समाचार रिपोर्टों की सटीकता, निष्पक्षता और समयबद्धता सुनिश्चित करते हैं । हम अपनी टीम, वेब पोर्टल या चैनल के सम्पादकीय विभाग का नेतृत्व करते हैं, रणनीतिक दिशा तय करते हैं, और किसी भी महत्वपूर्ण मुद्दे पर संगठन की आवाज़ बनते हैं। इसके अलावा, हम नए विचारों, शैलियों और रिपोर्टिंग मानकों को बढ़ावा देते हुए संगठन के उद्देश्य को आगे बढ़ाते हैं।

    Related Posts

    परिषदीय विद्यालय में वार्षिकोत्सव समारोह आयोजित

    परिषदीय विद्यालय ने वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में प्राइवेट विद्यालय को पीछे छोडा एत्मादपुर: कंपोजिट विद्यालय नगला स्वरुप एत्मादपुर आगरा के प्रांगण में पर्यावरण संरक्षण थीम पर वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया।…

    श्री श्याम आस्था परिवार किरावली के तत्वाधान मे हुआ बाबा श्याम का संकीर्तन सभी प्रेमियों ने जमकर लिया आंनद

    उत्तर प्रदेश के जनपद आगरा की किरावली तहसील में कल शाम पापमोचनी एकादशी के उपलक्ष में सनातन को जागृत करने व सनातन संस्कृति को मजबूती प्रदान करने की कड़ी में…

    Leave a Reply