शिक्षक दिवस पर मनाया गया गुरु सम्मान दिवस

*शिक्षक ही आने वाली पीढ़ी व देश के होते हैं भविष्य निर्माता :-लव सिंह गहलौत*

*के पी सिंह हाई स्कूल कसेरुआ में मनाया गया शिक्षक दिवस*

शिक्षक कभी साधारण नही होते हैं क्योंकि एक शिक्षक ही है जिसकी गोद में डाक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक, अधिकारी, राजनेता, अभिनेता व राष्ट्रभक्त पलते हैं।
उक्त बातें विद्यालय के प्रबंधक समाजसेवी लव सिंह गहलौत एडवोकेट ने के पी सिंह हाई स्कूल कसेरुआ चौवनगढ़ में बच्चों द्वारा आयोजित शिक्षक दिवस पर कहा। आगे गहलौत ने महान शिक्षक, दार्शनिक , भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति व दूसरे राष्ट्रपति डॉ राधाकृष्णन सर्वपल्ली जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व हमारे लिए प्रेरणा स्रोत के साथ साथ भविष्य के मार्ग का आधार भी है। और हम सभी शिक्षकों को उनके आदर्शों पर चलने की आवश्यकता है।

कार्यक्रम की सुरुआत डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के चित्र पर अध्यापकों व बच्चों द्वारा, श्रद्धा सुमन व माल्यार्पण करके नमन करते हुए किया गया।
कक्षा केजी के छात्र प्रियांशु सिंह ने डाo सर्वपल्ली राधाकृष्णन बनकर जन्म दिन का केक काटा।
विधर्थियों में शिवम सिंह और सविता सिंह ने गुरुजनों को अंग वस्त्र, डायरी, पेन और अन्य छात्रों ने भी गुरुजनों को पेन देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर अध्यापक राम आसरे मिश्र, एपी सिंह, प्रवीण पटेल, आकाश श्रीवास्तव, विपिन पाल,लखन पुष्पार, सुमन सिंह, कवित्रि सिंह एवं विधार्थी मौजूद रहे।
स्थानीय समस्या और विज्ञापन के लिए संपर्क करें राजेंद्र तिवारी 9879855419

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    पुलिसकर्मियों को निवेश की पाठशाला, SEBI ने सिखाए वित्तीय प्रबंधन के सूत्र

    #HIGHTATCH #AGRA_POLICE *पुलिसकर्मियों को निवेश की पाठशाला, SEBI ने सिखाए वित्तीय प्रबंधन के सूत्र* *सूरसदन में गूंजी आर्थिक जागरूकता की बात, पुलिस बल ने सीखी सुरक्षित निवेश की कला* *ऑनलाइन…

    Agra पुलिस का Good Work, थाना मलपुरा से वारन्टी अभियुक्त की गिरफ्तारी

    थाना मलपुरा से वारन्टी अभियुक्त की गिरफ्तारी आगरा:–दिनांक 23/24.06.2025 की रात्रि को श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय कमि० आगरा के निर्देशन व श्रीमान पुलिस उपायुक्त महोदय पश्चिमी जोन आगरा व श्रीमान…

    Leave a Reply