बहराइच * कजरीतीज पर्व पर श्री बाबा सिद्धनाथ कांवड़िया संघ की ओर से निकाला गया भव्य कांवड़ यात्रा – महाकाल की पालकी जुलूस *मनोज त्रिपाठी.

नगर क्षेत्र में उमड़ा आस्था का सैलाब, निकली भव्य कांवड़ यात्रा
‘बोलबम-बोलबम’ व ’जय हो महाकाल की’ नारो से गूंजा आसमान
सांसद व जनप्रतिनिधियों ने जगह-जगह किया कांवर यात्रा का स्वागत
महिला कांवरियों ने भी बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा, कजरीतीज पर पुलिस रही मुस्तैद
बहराइच (06 सितम्बर 2024)। श्री सिद्धनाथ बाबा कांवड़िया संघ की ओर से कजरीतीज पर्व पर विगत 16 वर्षो की भांति भव्य कांवर यात्रा व महाकाल की पालकी के साथ जुलूस निकाला गया। इस मौके पर सरयू नदी के तट पर स्थित श्रीश्री मरीमाता मन्दिर प्रांगण में एक आलौकिक व दिव्य नजारा देखने को मिला। जहां सैकड़ो की संख्या में पहुंचे कांवड़ियों व शिव भक्तो ने सरयू नदी से जल भरकर पूजा-अर्चना कर संकल्प लिया और जुलूस के साथ नाचते-गाते हुए घण्टाघर स्थित पाण्डव कालीन श्री सिद्धनाथ मन्दिर पहुंचकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। इस मौके पर सांसद व अन्य जनप्रतिनिधियों सहित शिव भक्तो ने कांवर यात्रा मार्ग पर जगह-जगह भगवान महाकाल की पूजा अर्चना की। वही पुलिस प्रशासन की ओर से भी कांवर यात्रा व भव्य जुलूस की सुरक्षा हेतु व्यापक प्रबन्ध किये गये थे।
श्री सिद्धनाथ बाबा कांवड़िया संघ के अध्यक्ष देवेन्द्र गुप्ता ने बताया कि महाकाल की पालकी पर भव्य श्रृंगार के साथ विराजमान भगवान महाकाल के दिव्य दर्शन ने शिव भक्तो को मंत्रमुग्ध कर दिया। महाकाल के भव्य व परालौकिक दर्शन से अभिभूत शिव भक्त कांवर लेकर नाचते-झूमते कांवर यात्रा के साथ चलते रहे। श्रीश्री मरीमाता मन्दिर से शुरू कांवर यात्रा किसान डिग्री कालेज, डीएम तिराहा, नगर पालिका परिषद कार्यालय व पीपल चौराहा होते हुए घण्टाघर स्थित पाण्डव कालीन श्री सिद्धनाथ मन्दिर पहुंची, जहां शिव भक्तो ने भगवान श्री सिद्धनाथ का जलाभिषेक किया।
जगह-जगह पर शिव भक्तों द्वारा बंजारी मोड़ पर पूर्व मंत्री प्रतिनिधि गौरव वर्मा, केडीसी पर एमएलसी डा0 प्रज्ञा त्रिपाठी व घंटाघर चौक पर सांसद आनन्द गोंड सहित शिव भक्तों द्वारा जगह-जगह भगवान महाकाल की आरती व पूजा-अर्चना कर आशीष प्राप्त किया गया। वही दूसरी ओर इस बार महिला कांवरियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और कांवर यात्रा में कांवरियो का उत्साह और जोश पूरे चरम पर देखने को मिला।
कांवर यात्रा व महाकाल के रथ जुलूस में श्री सिद्धनाथ बाबा कांवड़िया संघ के अध्यक्ष देवेन्द्र गुप्ता, संयोजक रवि प्रकाश गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष सौरभ गांधी, सह-कोषाध्यक्ष संदीप गांधी, महामंत्री नीरज गुप्ता, आयुष सिंह, उपाध्यक्ष अक्क्षांश गुप्ता, अनुभव रस्तोगी, नीतीश गुप्ता, अखिल गुप्ता, रजनीश गुप्ता, अमित गुप्ता, शानू रस्तोगी, श्रेजन गुप्ता, सुमित साहू, जतिन गुप्ता, निक्की गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, मीडिया प्रभारी सुमित कुमार गुप्ता, मंत्री शानू सोनी, राजा साहू, दीपक गुप्ता, आकाश आर्या, अमरीष साहू, रामजी गुप्ता, विकास जायसवाल, दिनेश गुप्ता, उत्कर्ष गुप्ता, एकता जायसवाल, रोहन साहू, साहिल साहू, शानू, अखिल, सौरभ, शुभम, दीपक, आशीष साहू, प्रांशु, हर्ष, अभिषेक, अतुल्य, सुनील सहित सैकड़ो सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।मनोज त्रिपाठी 8081466787. बहराइच ।

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • मनोज त्रिपाठी बहराईच

    ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील - थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता - जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच ! स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता - मनोज त्रिपाठी।

    Related Posts

    मुस्लिम सेवा संघ सूरत द्वारा प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान समारोह का आयोजन

    सूरत, दिनांक 15 जून, रविवार: मुस्लिम सेवा संघ, सूरत द्वारा कक्षा 10वीं एवं 12वीं में उत्तीर्ण हुए मुस्लिम समाज के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को ट्रॉफी और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित करने हेतु…

    सुरत शहर कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता श्री कल्पेश भाई बारोट द्वारा अहमदाबाद विमान दुर्घटना में मृतको को श्रद्धांजलि अर्पित किया

    गुजरात प्रदेश के सूरत शहर के सूरत महानगर पालिका के वार्ड नंबर 1 अमरोली मे आज शाम को अहमदाबाद इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर हवाई जहाज में सफर कर रहे विमान…

    Leave a Reply