आवास विकास में सेक्स रैकेट चलाती मिली थीं दो विदेशी युवतिया, कोर्ट ने सुनाई इनको ये सजा
थाना जगदीशपुरा पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 3 जून 2019 को दो विदेशी युवतियों को अरेस्ट किया था।
कोर्ट ने साक्ष्यों के आधार पर बांग्लादेश जिला बोंगरा थाना सादरपुर के मोबरा निवासी रेशमा पुत्री सोनू और थाना रोवली नौतनों के गोला छिपरा की रहने वाली तानिया पुत्री नूरल को दोषी पाते हुए 5 साल 3 महीने की सजा सुनाई है।
इसके साथ ही 22 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया गया है।
3 जून 2019 को दोनों युवतियों को देह व्यापार करते हुए पाया गया।
दोनों को हिरासत में लेकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।
28 जुलाई 2019 को विवेचक ने चार्जशीट अदालत में पेश की थी।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद