अर्जुन रौतेला संवादाता आगरा। उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत ब्लॉक परिसर मे सी सी एल मेगा कैंप का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि आशीष शर्मा ब्लॉक प्रमुख , खण्ड विकास अधिकारी, ए डी ओ (आई एस बी) समस्त बैंक मैनेजर, समस्त ब्लॉक मिशन मैनेजर, निदेशक रूडसेट समस्त बैंक सखी एवं समस्त सी सी एल प्राप्त करने वाले समूह के पदाधिकारी के द्वारा प्रतिभाग किया गया।
जिसमे सभी समूह को मार्गदर्शन किया गया की, सी सी एल के पैसे से ज्यादा से ज्यादा रोजगार खोलने हेतु मार्गदर्शन किया गया, साथ ही साथ रूटसेड के द्वारा दिए जाने वाले कार्यक्रम एवं सुविधा के बारे में जागरूक किया गया, मेगा कैंप कार्यक्रम के माध्यम से कुल 23 समूहों को अलग अलग बैंकों द्वारा सी सी एल वितरण किया गया ।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
रंग लाती है हिना पत्थर से पिस जाने के बाद।
सुर्ख रूह होता है इंसान ठोकरें खाने के बाद।।
मेहंदी का रंग प्राप्त करने के लिए उसको पत्थर पर पिसा जाता है, तब लोग उसकी तरफ आकर्षित होते हैं, ठीक उसी तरह मनुष्य जो जितना “दर्द अथवा कठिन कर्म” करता है, लोग उसी की तरफ आकर्षित होते हैं।