अर्जुन रौतेला संवादाता आगरा। भाजपा पार्षद अजय गोस्वामी के द्वारा कांग्रेस शहर जिला सचिव मुकेश शर्मा के साथ मारपीट प्रकरण को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री अजय राय जी के निर्देशानुसार कांग्रेस जिला अध्यक्ष अरुण शर्मा एवं जिला अध्यक्ष सोशल मीडिया आउट रीच सचिन ऋषि के नेतृत्व में कांग्रेसियों का एक प्रतिनिधिमंडल आगरा मंडल आयुक्त रितु माहेश्वरी से मिला और ज्ञापन के माध्यम से दोषी भाजपा पार्षद पर कार्रवाई कर पीड़ित को न्याय दिलाने की मांग की।

ज्ञात होगा कि पिछले दिनों कांग्रेस शहर सचिव मुकेश शर्मा जन समस्याओं को लेकर नगर निगम अधिकारियों से मिलने नगर निगम कार्यालय गए थे जहां पर भाजपा के पार्षद अजय गोस्वामी ने मुकेश शर्मा का विरोध करते हुए उनके साथ में अभद्रता और मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी थी। इस बारे में मुकेश शर्मा ने थाना शाहगंज में तहरीर भी दी हुई थी परंतु अपराधी सत्ताधारी पार्टी का पार्षद होने के कारण पीड़ित मुकेश शर्मा की रिपोर्ट दर्ज नहीं की।
मुकेश शर्मा इस प्रकरण को लेकर पुलिस के बड़े अधिकारियों से भी मिले परंतु उनकी कहीं पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई तो आज कांग्रेसियों का एक प्रतिनिधिमंडल आगरा मंडल आयुक्त रितु माहेश्वरी से मिला और उनको ज्ञापन दिया जिसमें सभी कांग्रेसियों ने अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर पीड़ित मुकेश शर्मा को न्याय दिलाने की मांग की मंडल आयुक्त आगरा रितु माहेश्वरी ने भी वहां पर उपस्थित सभी कांग्रेसियों को सारे प्रकरण की जांच कर दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
तथा जिला अध्यक्ष अरुण शर्मा ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए कहा कि अगर दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही कर पीड़ित मुकेश शर्मा को न्याय नहीं दिया गया तो आगरा के सभी कांग्रेसजन सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे।
ज्ञापन देने वालों में पीड़ित मुकेश शर्मा के साथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण शर्मा, जिला अध्यक्ष सोशल मीडिया आउट रीच सचिन ऋषि, जिला महासचिव कमलेश मिश्रा, जिला प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी पवन शर्मा, जिला महासचिव, सत्येंद्र दुबे, मुकेश शर्मा, डॉक्टर आरसी सक्सेना, आशीष अग्रवाल, जितेन्द्र धनगर ( एत्मादपुर ) इफ्तार अहमद आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Updated Video




Subscribe to my channel





