नहीं की बिजली विभाग ने समय पर किसान की सुनवाई, हो सकता है बच जाती किसान की जलने से गन्ने की फसल, पीड़ित ने लगाया बिजली विभाग के अधिकारियों पर आरोप
हापुड़: तहसील गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के अंतर्गत गांव खागोई सहसपुरा विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते किसान की चार बीघा गन्ने की फसल हुई जलकर राख, नहीं की सुनवाई किसान के कहने के बावजूद भी बिजली विभाग ने, पीड़ित किसान मुकेश सैनी ने बताया कि उसकी गन्ने की फसल के ऊपर से विद्युत के तार गुजर रहे हैं जो काफी नीचे हैं, जिनकी कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों से शिकायत की मगर सुनवाई राम भरोसे, जिसका हर्जाना गन्ने की फसल में आग लगकर किसान को भरना पड़ा है, बताया गया है कि जिसके चलते किसान की चार बीघा लाखों रुपए की गन्ने की फसल जलकर खत्म हो चुकी है, तो वहीं विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते किसान करें तो क्या करें कोई सुनने को तैयार नहीं।

Updated Video