आखिर ऐसा क्या किया ट्रस्ट ने जो दिया बुजुर्ग महिलाओं ने आशीर्वाद , जमकर की गई सरहाना 

 आखिर ऐसा क्या किया ट्रस्ट ने जो दिया बुजुर्ग महिलाओं ने आशीर्वाद , जमकर की गई सरहाना 

 

हापुड़: हापुड़ गढ़ रोड स्थित शालोम चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आज ट्रस्ट कार्यालय पर की गई बुजुर्ग महिलाओं को सर्दी से बचने के लिए गर्म चादर वितरण, ट्रस्ट अध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि ट्रस्ट लगातार गरीबों की सेवा के लिए खड़ी है, तो वही ट्रस्ट टीवी के मरीजों के प्रति सेवा में हाजिर है, टीवी को एक मरीज के प्रति हमारे ट्रस्ट को हापुड़ सीएमओ डॉक्टर सुनील कुमार त्यागी ने सम्मानित भी किया है, हम लगातार गरीबों की सेवा के प्रति खड़े हैं, जहां पर ट्रस्ट को लगातार ट्रस्ट के सदस्यों का पूरा सहयोग मिल रहा है, तो वही ट्रस्ट की महिला अध्यक्ष डॉ प्रियंका ने बताया कि गरीबों की सेवा करना हमारा पहला धर्म है और मौजूदा सर्दी के मौसम को देखते हुए लगातार ट्रस्ट अपनी सेवा को आगे भी जारी रखेगी, वही ट्रस्ट से भारती सिंह ने बताया कि ट्रस्ट अध्यक्ष अजीतसिंह जिस कार्य को भी करते हैं कार्यालय पर पहले बैठक का आयोजन किया जाता है उसके बाद ट्रस्ट अपने कार्य को अंजाम देती है, हमें खुशी है कि आज बुजुर्ग महिलाओं को सर्दी के मौसम को देखते हुए हमारे ट्रस्ट ने गर्म चादर वितरण की है, जहां पर बुजुर्ग महिलाओं ने दी हमें दुआएं और आशीर्वाद, इसके प्रति हमें आगे कार्य करने की हिम्मत प्राप्त होती है, तो वही कार्यक्रम में मौजूद रहे कार्यालय पर ट्रस्ट अध्यक्ष अजीत सिंह, ट्रस्ट महिला मोर्चा अध्यक्ष डॉ प्रियंका, क्षमा सिंह, भारती सिंह, कपिल कुमार, संजय कुमार, प्रदीप कुमार, नीरज कुमार, सोनू सहित इत्यादि व्यक्ति मौजूद रहे।

Follow us on →     
No Slide Found In Slider.

Updated Video
 
gc goyal rajan
  • Related Posts

    रेनू ‘अंशुल’ को मिला सुभद्रा कुमारी चौहान स्मृति सम्मान

      रेनू ‘अंशुल’ को मिला सुभद्रा कुमारी चौहान स्मृति सम्मान राष्ट्रभाषा स्वाभिमान एवं भागीरथ सेवा संस्थान ने संयुक्त रूप से किया 33 वें अखिल भारतीय हिंदी साहित्य सम्मेलन का आयोजन…

    जी.आर. कॉस्मिक स्कूल, शमशाबाद में वन यूपी बटालियन एनसीसी का सीएटीसी-9 कैंप जारी

    सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद भी अत्यंत आवश्यक : कर्नल अंकुर सुहाग जी.आर. कॉस्मिक स्कूल, शमशाबाद में वन यूपी बटालियन एनसीसी का सीएटीसी-9 कैंप जारी आगरा, आज वन यूपी बटालियन,…

    Leave a Reply