*हापुड़/गढ़मुक्तेश्वर*
*श्री भागीरथी रामलीला कमेटी मैं आज शुक्रवार के दिन मुख्य अतिथि माननीय श्री सोना सिंह(अध्यक्ष) नगर पालिका परिषद गढ़मुक्तेश्वर व शैलेंद्र कुमार गर्ग उर्फ शीलू गर्ग लता केवट द्वारा विजय दशमी को फीता काटकर रामलीला मंचन का शुभारंभ किया*
बृजघाट तीर्थ नगरी में श्री भागीरथी रामलीला कमेटी आज के दिन शुक्रवार 15 अक्टूबर को विजय दशमी दशहरा रावण दहन के दिन माननीय श्री सोना सिंह(अध्यक्ष) नगर पालिका परिषद गढ़मुक्तेश्वर व शैलेंद्र कुमार गर्ग उर्फ शीलू गर्ग लता केवट ने किया रामलीला का मंचन श्री राम चरित्र मानस के बारे में श्री राम भक्तों से कहां कि यहां रामलीला से अच्छाई को साथ लेकर जाते हुए। व बुराई को यहीं छोड़ते हुए और पर्दा डालते हुए श्रीराम की तरह अपने पूर्वजों की बात को मानकर राम बनवास जाना वह उनका मान सम्मान रखना उन्ही के मार्गदर्शन पर श्री भागीरथी रामलीला में आए। भक्तों को समझाते हुऐ। माननीय श्री सोना सिंह (अध्यक्ष) गढ़मुक्तेश्वर। बड़े ही विशाल तरीके से रामलीला का मंचन करते हुए सभी व्यक्ति और महिलाओं से कहा कि नगर पालिका परिषद के लिए जो भी समस्या हो उसका पूर्ण रूप से निस्तारण किया जाएगा। श्री भागीरथी रामलीला कमेटी में माननीय श्री सोना सिंह (अध्यक्ष)नगर पालिका परिषद गढ़मुक्तेश्वर भगवान राम की लीला में ₹21000 की दान दक्षिणा भी दी। माननीय श्रीमान शैलेंद्र कुमार और शीलू गर्ग ने भगवान श्री राम की लीला में ₹11000 की दान दक्षिणा दी।रामलीला कमेटी द्वारा माननीय मुख्य अतिथि का हार्दिक स्वागत करते हुए। व श्री भागीरथी रामलीला कमेटी पदाधिकारियों ने माननीय श्रीमान सोना सिंह (अध्यक्ष) नगर पालिका परिषद गढ़मुक्तेश्वर व शैलेंद्र कुमार गर्ग उर्फ शीलू गर्ग व लता केवट तारा केवट को रामलीला का मनोनीत पटका पहनाकर स्वागत किया गया और श्री भागीरथी रामलीला कमेटी की तरफ से मुख्य अतिथि को प्रतिमूर्ति देकर सम्मानित किया व विजय दशमी के दिन दशहरा के पावन अवसर पर रावण दहन किया गया। शासन प्रशासन श्री मान एस० एच० ओ० व चौकी प्रभारी अमित सिंह द्वारा पुलिस कर्मियों की ड्यूटी तैनात की गई। जिस में उपस्थित श्री भागीरथी रामलीला कमेटी के पदाधिकारी अध्यक्ष विनय मिश्रा व महासचिव अखिल शर्मा कोषाध्यक्ष कुलदीप गोयल मंच प्रभारी कपिल नगर व पूर्व महामंत्री देवीदास कश्यप सभासद महेश बंसल उर्फ टीटू सभासद सतनाम यादव,पूर्व प्रधान श्री राम भरोसे शर्मा, सुरेश चंद सोसायटी वाले, रिंकू गुप्ता ,नवीन त्यागी, गौरव मिश्रा,गौरव चतुर्वेदी ,राहुल ,विपिन राणा, छोटू मुंशी, बब्बल गिरी ,सुंदर चौधरी, तनुज कश्यप , अंकित पोरवाल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे
*रिपोर्टर=दीपक सागर के साथ संदीप कुमार की खास रिपोर्ट*
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद