*श्री भागीरथी रामलीला कमेटी आज दिन गुरूवार के मुख्य अतिथि श्री जगवीर सिंह (अध्यक्ष) नगर पंचायत बाबूगढ़ (हापुड़) हिंदुस्तान के ब्यूरो चीफ मुलित त्यागी व पिंकी त्यागी ने फीता काटकर कराया रामलीला का मंचन शुभारम्भ*

हापुड़/गढ़मुक्तेश्वर

*श्री भागीरथी रामलीला कमेटी आज दिन गुरूवार के मुख्य अतिथि श्री जगवीर सिंह (अध्यक्ष) नगर पंचायत बाबूगढ़ (हापुड़) हिंदुस्तान के ब्यूरो चीफ मुलित त्यागी व पिंकी त्यागी ने फीता काटकर कराया रामलीला का मंचन शुभारम्भ*

बृजघाट तीर्थ नगरी में श्री भागीरथी रामलीला कमेटी आज के दिन गुरुवार 14/10/2021/को मेघनाथ वध व सलोचना सती के दिन मुख्य अतिथि श्री जगबीर सिंह अध्यक्ष नगर पंचायत बाबूगढ़ (हापुड़) व हिंदुस्तान के ब्यूरो चीफ माननीय श्री मुलीत त्यागी जी व उनकी धर्मपत्नी श्री मती पिंकी त्यागी जी ने फीता काटकर रामलीला मंचन का शुभारंभ किया। इस दौरान माननीय श्री जगबीर सिंह जी ने श्री रामजी की जीवनी से परिचित उनके संस्कारों का मार्ग दर्शन कराते हुए। रामलीला देखने आए व्यक्तियों को सचेत करते हुए। श्री मती पिंकी त्यागी जी ने रामलीला में सभी व्यक्तियो/महिलाओं को राम जी के जीवन का महत्व समझाते हुए कहा।
कि हमे अच्छाई के रास्तों पर चलाना चाहिए है बुराई के रास्तों पर नही आज रामलीला से अच्छे विचार लेकर जाने चाहिए। रामलीला में सलोचना सती व माता सीता के जीवन के बारे में बताया रामलीला मैदान में भारी मात्रा में लीला को देखने आए व्यक्तियों/महिलाओं का आवागमन रहा।श्री भागीरथी रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि श्री जगबीर सिंह अध्यक्ष नगर पंचायत बाबूगढ (हापुड़)हिंदुस्तान के ब्यूरो चीफ माननीय श्रीमान मुलित त्यागी व पिंकी त्यागी व पंकज कुमार जैन को रामलीला कमेटी की तरफ से पटका पहनाकर व प्रतिमूर्ति देकर सम्मानित किया। श्री जगबीर सिंह अध्यक्ष नगर पंचायत बाबूगढ़ द्वारा रामलीला कमेटी में 11000 रुपए की दान दक्षिणा दी। माननीय श्री मान मुलित त्यागी पिंकी त्यागी 51 सो रुपए की भगवान राम की लीला में दान दक्षिणा दी।जिस में उपस्थित श्री भागीरथी रामलीला कमेटी के पदाधिकारी मौजूद रहे। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विनय मिश्रा महासचिव अखिल शर्मा कोषाध्यक्ष कुलदीप गोयल मंच प्रभारी कपिल नागर, पूर्व महामंत्री देवीदास कश्यप व सभासद महेश बंसल उर्फ टीटू, पूर्व प्रधान जी श्री रामभरोसे शर्मा राकेश डिश वाले, सुरेश सोसाइटी संजय रस्तोगी दाने वाले गौरव चतुर्वेदी, डाo किसनपाल चौहान, विपिन राणा सचिन गुप्ता रिंकू गुप्ता आदि कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

*रिपोर्ट=संदीप कुमार*

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    वाह रे समाज : 3 बच्चियों को छोड़ भतीजे के साथ भागी औरत

    अर्जुन रौतेला संवादाता ( छतरपुर)।  कहते हैं इश्क अंधा होता है इश्क के खुमार में लोग कुछ भी कर गुजरते हैं कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है छतरपुर से…

    दबंग शिक्षक की शर्मनाक हरकत से पूरे शिक्षक समाज को किया कलंकित

    संवाददाता अर्जुन रौतेला। विद्यालय को सभ्य समाज का दर्पण कहा जाता है, लेकिन जब दर्पण ही सही को सही नहीं दिखाएगा तो क्या होगा इस समाज का? बड़ा सवाल आखिर…

    Leave a Reply