*रुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी नानपुर हापुड़ के डॉक्यूमेंटेशन विभाग में कार्यरत मिथुन कुमार को भावभीनी विदाई दी गई*
हम आपको बतादे की जनपद हापुड़ तहसील गढ़मुक्तेश्वर के मेरठ रॉड नानपुर में स्थित रुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी नानपुर हापुड़ के डॉक्यूमेंटेशन विभाग में कार्यरत मिथुन कुमार को भावभीनी विदाई दी गई। मिथुन कुमार की जॉब विदेश में लग गई है। आज कॉलेज परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ० गंगादाससिंह ने मिथुन कुमार को बुकें व एक डायरी व कलम देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्राचार्य महोदय ने कहा कि मिथुन कुमार एक निष्ठावान व कर्मठ एम्पलॉयी है, उन्होंने हमारे ग्रुप के रूल्स एवं रेगुलेशन का पूर्णतः पालन किया। लगभग दो माह पूर्व उन्होंने संस्थान को पूर्व सूचना दे दी थी और अभी भी डॉक्यूमेंटेशन विभागाध्यक्ष विकास मोहन के न आने पर मिथुन जी ने संस्था के अनुरोध पर कई दिन कार्य किया। डॉ० गंगादास सिंह ने कहा की किसी संस्थान से कही अन्यत्र जाना कोई बुरी बात नहीं है पर इसी तरह जाना चाहिए कि जाने वाले को बाद में भी याद किया जाये। इस अवसर पर सभी स्टाफ मेंबर्स ने मिथुन जी को भावभीनी विदाई दी और सभी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।।
*रिपोर्ट;-दीपक सागर*





Updated Video