उपजिलाअधिकारी पर हमले का प्रयास

किरावली तहसील परिसर में आज उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कीठम गांव से आए कुछ लोगों ने एसडीएम (उपजिलाधिकारी) को पकड़कर गिराने की कोशिश की. इस घटना से गुस्साए एसडीएम ने एक व्यक्ति को थप्पड़ जड़ दिया.

महिलाओं समेत प्रदर्शनकारियों से बचकर एसडीएम अपनी ऑफिस में घुस गए. जिलाधिकारी (डीएम) की बैठक में जाने में देरी होने के कारण एसडीएम को दौड़ लगानी पड़ी और उन्हें एक निजी गाड़ी का सहारा लेना पड़ा.एसडीएम किरावली राजेश कुमार जासवाल को जिलाधिकारी द्वारा बुलाई गई एक महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होने के लिए आगरा जाना था. तहसील में बड़ी संख्या में फरियादी अपनी समस्याओं को लेकर आए हुए थे. जब एसडीएम आगरा जाने के लिए अपने कार्यालय से बाहर निकले, तो कुछ वकील उनसे बात करने लगे. एसडीएम चलते-चलते ही उनकी बातें सुन रहे थे। इसी दौरान, कीठम गांव से आई कुछ महिलाएं और एक पुरुष एसडीएम के सामने आ गए और अपनी फरियाद सुनाने लगे. एसडीएम ने उन्हें बताया कि वे डीएम की मीटिंग में जा रहे हैं और लौटने के बाद ही उनकी समस्या सुन पाएंगे. इतना कहकर एसडीएम अपनी गाड़ी में बैठ गए.यह देखकर कीठम के लोग उग्र हो गए. महिलाएं एसडीएम की गाड़ी के आगे खड़ी हो गईं और अपनी बात सुनने के लिए हंगामा करने लगीं. एसडीएम पहले ही बैठक के लिए आधा घंटा लेट हो चुके थे. उन्होंने बार-बार कहा कि वे अभी बैठक में जा रहे हैं, लेकिन महिलाएं उनकी गाड़ी के आगे से नहीं हटीं. कुछ महिलाएं एसडीएम की गाड़ी के बोनट पर हाथ मारने लगीं.इस स्थिति को देखकर एसडीएम अपनी गाड़ी से उतरे और पैदल ही अपने कार्यालय की ओर जाने लगे. तभी हंगामा कर रही महिलाओं के साथ आए एक व्यक्ति ने एसडीएम को रोकने के लिए इस तरह पकड़ा कि वे गिरते-गिरते बचे. इस पर क्रोधित एसडीएम ने उस व्यक्ति को थप्पड़ मार दिया और तेजी से चलकर अपने कार्यालय में चले गए. आसपास खड़े होमगार्ड और वकीलों ने उस व्यक्ति को पकड़कर रोका. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने उस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया.

एसडीएम ने फिर पिछले दरवाजे से निकलने की कोशिश की, लेकिन हंगामा कर रही महिलाएं वहां भी पहुँच गईं. अंततः, एसडीएम को दौड़ लगानी पड़ी. वे दौड़ते हुए मिनी स्टेडियम के पास पहुंचे और वहां खड़ी नायब तहसीलदार की एक निजी गाड़ी से आगरा के लिए रवाना हुए.

कीठम के लोगों की समस्या 

कीठम गांव के लोग जिस समस्या को लेकर एसडीएम के पास पहुंचे थे, वह उनके गांव में बने एक पुराने नाले से संबंधित है. उनका कहना है कि ग्राम पंचायत का सचिव उस नाले को गांव की आबादी वाली सड़क के बीचोंबीच बनवा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि आठ फीट चौड़ी सड़क के बीच में नाला बन जाने से लोगों के आवागमन का रास्ता पूरी तरह से बाधित हो जाएगा.

IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    शबाना खंडेलवाल लंदन में भारत गौरव सम्मान से होंगी सम्मानित सीसी

    अर्जुन रौतेला संवादाता आगरा। ब्रिटेन में  5 देशों में 15 अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम आयोजित करने वाली संस्था कॉन्फ्लुएंस आर्टिफाइड  शबाना खंडेलवाल को लंदन में आयोजित कार्यक्रम में भारत गौरव सम्मान से…

    संत रविदास जयंती : प्रदेश अध्यक्ष शालिनी पटेल के नेतृत्व में कई नेताओं ने जेडीयू की सदस्यता ग्रहण की

    अर्जुन रौतेला संवादाता। जनतादल यूनाइटेड (जेडीयू) कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ शालिनी सिंह पटेल की अध्यक्षता में संत रविदास जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर लगभग…

    Leave a Reply