
अर्जुन रौतेला अब तक न्याय आगरा। राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा एडवोकेट ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र भेजकर कहा है कि मुख्यमंत्री जी संगम में डुबकी लगाने के साथ-साथ किसानों के गम में भी डुबकी लगाइए। आगरा में पिछले 32 दिनों से किसान नेता श्याम सिंह चाहर अपनी 85 वर्षीय मां श्रीमती मुक्ता देवी मां के साथ सहकारी समिति के गोदामो के निर्माण में हुए फर्जी बाड़े एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ धरना और अनशन कर रहे हैं। यह खबर एक माह से सारे समाचार पत्र प्रमुखता के साथ प्रकाशित कर आगरा प्रशासन को किसान नेताओं के अनशन के प्रति सचेत कर भी कर रहे हैं। लेकिन आपका प्रशासन इतना निष्ठुर हो गया है कि किसानों का दुश्मन बन गया है। बड़े शर्म की बात तो यह है कि आज दिनांक 22 जनवरी 2025 से किसान नेता श्याम सिंह चाहर के साथ 11 बुजुर्ग महिलाएं भी विकास भवन में अनशन पर बैठी हैं ।यह शासन प्रशासन के लिए चुल्लू भर पानी में डूब मरने वाली बात है। किसान नेता श्याम सिंह चाहर और उनके साथ बैठी बुजुर्ग महिलाएं किसी अपनी जमीन जायदाद के लिए नहीं अनशन कर रहीं अपितु मुख्य मंत्री जी आगरा के आपके भ्रष्ट प्रशासन की विरुद्ध इतना बड़ा गांधीवादी आंदोलन कर रहे हैं। किसान नेता और वृद्ध महिलाएं प्रशासन के फर्जी बाड़े एवं भ्रष्टाचार को लेकर अनशन कर रहे हैं और आप है कि संगम में पूरी कैबिनेट के साथ अठखेलियां कर रहे हैं ।
अधिवक्ता ने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन की कुंभकरण नींद नहीं टूटी तो राजीव गांधी बार से जुड़े अधिवक्ता एवं कांग्रेस जन डीएम का घेराव करने को बाध्य होंगे।

Updated Video