
पलटी स्कॉर्पियो कार, दो की मौत चार घायल
फतेहपुर सीकरी। थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीती रात कुंभ स्नान कर लौट रहे स्कार्पियो गाड़ी MH09 EK 8254 हादसे का शिकार हो गई। हादसे में दो लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई वहीं चार गंभीर रूप से घायल है।
कुंभ से स्नान कर लौट रहे जालौर निवासी हनुमाना राम (27 वर्ष) पुत्र नेनाराम, विजय राम (32 वर्ष) पुत्र जोशाराम, ओटाराम (25 वर्ष) पुत्र पकाराम, बाबूलाल (42 वर्ष) पुत्र ओकराम, ओकराम पुत्र पकाराम, दिनेश (35 वर्ष) पुत्र पकाराम घर वापस जा रहे थे। इसी दौरान आगरा जयपुर नेशनल हाइवे फतेहपुर सीकरी पर पर मंडी गुड़ के निकट सड़क पर घूम रहे आवारा गोवंश के अचानक सामने आने पर उसे बचाने में गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलट गई।हादसे में हनुमानराम व ओटाराम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बाकी के लोग गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया वही मृतकों के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है

Updated Video