बाबा ताजुद्दीन उर्फ बालेमियाँ सरकार का 464 वां सालाना उर्स धूम से मना
फतेहपुर सीकरी सर्वधर्म समभाव के प्रतीक सूफी संत हजरत शेख सलीम चिश्ती रहमतुल्ला आलेह के साहबजादे हजरत बाले मियां सरकार उर्फ शेख ताजुद्दीन चिश्ती का 464 वां सालाना उर्स हर साल की तरह इस बर्ष भी चाँद की 3 सहवांन में (2 फरवरी, इतवार) को उत्साह से मनाया गया।
सालाना उर्स पर हजरत वाले मियां सरकार के मजार पर पीरजादा अरशद फरीदी व अकीदत मंदों के साथ गुल व चादर पेश की फातिहा ख्वानी के बाद लंगर तकसीम किया गया। दरगाह के शाही मस्जिद के इमाम हाफ़िज़ आलम द्वारा कुराने पाक की तिलावत की गई। इस मौके पर पीरज़ादा अरशद फरीदी के साथ हाजी पप्पू कुरैशी, हाफिज आलम, चांद कुरैशी, फहीम, मुस्तकीम, बबलू, हाजी बदरूद्दीन, अनवर कुरैशी, आकिब खान, सुलेमान खान, व सैकड़ो अकीदत मंद मौजूद रहे।
Follow us :-
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद