हापुड़/गढ़मुक्तेश्वर
*बृजघाट तीर्थ नगरी से बाइक चुराकर भागता हुआ युवक पकड़ा*
आज शाम गंगा जी के किनारे से बाइक चुराकर भागता हुआ युवक पब्लिक ने पकड़ा बृजघाट तीर्थ नगरी गंगा जी के किनारे आये दिन कोई ना कोई वाहन चोरी होता रहता है। बृजघाट तीर्थ नगरी पर बाहर से आए श्रद्धालुओं जैसे ही गंगा जी नहाने के लिए जाते हैं। तभी शातिर चोर बाइक/गाड़ी चुराकर भागने में सफल हो जाते हैं। आज बृजघाट तीर्थ नगरी पर गंगा जी के किनारे नत्थू पहलवान के घाट में से बाइक चुराकर भागता हुआ युवक पकड़ा गंगा के किनारे स्थित नागरिकों ने रोल रुक्का मचाते हुए चोर को शिव चौक के पास पकड़ लिया और हो पिटाई भी की मौके पर पहुंचकर चौकी प्रभारी अमित सिंह व जितेंद्र एसआई ने बाइक चोर को हिरासत में ले लिया।
*रिपोर्टर= संदीप कुमार*
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद