*गढ़मुक्तेश्वर/न्यूज़*
*गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गाँवो में डेंगू से बेहाल बीमारी फैलने से लोगो मे मचा हड़कंप*
हम आपको बतादे की जनपद हापुड़ के तहसील गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गाँवो में डेंगू से बुरा हाल है इस तरह के प्रकोप बीमारी से मचा हुआ है हड़कम्प जैसे कि देखा गया है कि गढ़मुक्तेश्वर के सीएचसी के डॉक्टर भी डेंगू जैसी बीमारी को नही ले रहे सीरियस ना कैंप की सुविधा है और नाही गाँवो में किसी तरह की दवाई के छिड़काव की सुविधा है अब देखने वाली बात होगी कि गाँवो व क्षेत्र के लोगो मे ना तो सीएचसी पर विश्वास रहेगा और नहीं प्रधानों के छिड़काव दवाओं के प्रकोप से उतर जाएगा भरोसा जैसे कि ग्राम प्रधान को अपने गांव में करवाना चाहिए बीमारी को दूर करने के लिए छिड़काव नहीं हो रही छिड़काव की कोई भी सुविधा जनक हर घर मे है डेंगू की बीमारी से हाल बेहाल गढ़मुक्तेश्वर के सीएचसी डॉक्टरों को हर महीने लगाना चाइये डेंगू को दूर करने के लिए केम्प हर घर में है डेंगू के प्रकोप से है मरीज अब देखने वाली बात होगी कि सीएचसी प्रभारी दिनेश भारती अब डेंगू जैसी बीमारी को दूर करने के लिए सभी गांवों में सुविधा जनक सेवा मुक्ति देंगे और गाँवो की जनता को सीएचसी की सुविधाओं का भरोसा दिलाएंगे हर घर में है डेंगू से परेशान।
*रिपोर्ट;-दीपक सागर*
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद