
श्री श्याम आस्था परिवार द्वारा किरावली रनकता
मोड़ के सामने योगेश खंडेलवाल निवास पर 06 वां श्री श्याम ताली कीर्तन आयोजित किया जायेगा । श्यामप्रेमी संजय मित्तल ने बताया किरावली मे श्री श्याम ताली कीर्तन प्रत्येक कृष्ण पक्ष की एकादशी को शाम 8 से रात्रि 11 बजे तक चलता है।
श्री श्याम आस्था परिवार की ओर से आज जलेगी बाबा श्याम के नाम की ज्योत श्री श्याम ताली कीर्तन मे बाबा श्याम का भव्य दरवार भी लगाया जायेगा भजन प्रवाहक मनोज रंगीला, अंकुश शर्मा, त्रिल्लोंकी शर्मा,एवं मंच संचालक आयुष जैन करेंगे । श्यामप्रेमी योगेश खंडेलवाल,ने बताया कि ताली कीर्तन में आगरा,फतेहपुर सीकरी, अछनेरा, रायभा, मिढ़ाकूर एवं किरावली के समस्त श्याम प्रेमी ताली कीर्तन मे हिस्सा लेने आ रहे है





Updated Video