चिश्ती की दरगाह में दो पक्षों में हाथापाई

आगरा। फतेहपुर सीकरी स्थित शेख सलीम चिश्ती की दरगाह में चादर चढ़ाने को लेकर दो पक्षों में हाथापाई, धक्का मुक्की हो गई। शेख सलीम चिश्ती की दरगाह में जायरीनों द्वारा चादर चढ़ाये जाने के दौरान दरगाह प्रबंधन के खादिमों एवं धार्मिक गाइड में हाथापाई व धक्का मुक्की हो गई । एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए गए। विवाद की सूचना पर पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया।

घटना के अनुसार हजरत शेख सलीम चिश्ती की दरगाह में जायरीनों के साथ पहुंचे दो धार्मिक गाइडों द्वारा जायरीनों की खादिमों द्वारा चढ़ाई जा रही चादरों को अपने हाथ से चढ़ाए जाने की बात कही। जिस पर दोनों पक्षों में धक्का मुक्की और हाथापाई हो गई। उक्त घटना के दौरान खादिमों द्वारा मौके पर बुलाई गई पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। उक्त मामले में दरगाह प्रबंधन के खादिम आकिव हुसैन द्वारा थाना पुलिस को कय्यूम व गुलाम मोहम्मद के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए तहरीर दी गई है।
बता दें कि उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए निर्देश पर एएसआई द्वारा दरगाह में जायरानों के लिए 19 धार्मिक गाइड बनाये गए थे, जिनमें से सात को ही गाइड कार्य करने की अनुमति मिली है। उक्त लोगों में से ही दो लोगों ने रविवार को दरगाह में जाकर अपने हाथ से जायरीनों की चादर चढ़ाये जाने के लिए प्रयास किया। जिस पर खादिमों द्वारा विरोध करने पर विवाद बढ़ गया।

इस मामले में संरक्षण सहायक दिलीप सिंह का कहना है कि दो पक्षों का विवाद संज्ञान में आई है। विभाग द्वारा सात लोगों को धार्मिक गाइड का कार्य करने की अनुमति प्रदान की गई है । उनको दरगाह में खादिमों के कार्य का अधिकार नहीं है।
वही कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र सिंह दहिया का कहना है कि अभी हमें किसी प्रकार की तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    श्री श्याम आस्था परिवार किरावली के तत्वाधान मे हुआ बाबा श्याम का संकीर्तन सभी प्रेमियों ने जमकर लिया आंनद

    उत्तर प्रदेश के जनपद आगरा की किरावली तहसील में कल शाम पापमोचनी एकादशी के उपलक्ष में सनातन को जागृत करने व सनातन संस्कृति को मजबूती प्रदान करने की कड़ी में…

    गुस्ल की रस्म अदायगी के साथ शुरू हुआ शेख सलीम चिश्ती का 455 वां सालाना उर्स

    फतेहपुर सीकरी में सूफी संत हजरत शेख सलीम चिश्ती का 455 वां सालाना उर्स मजार शरीफ पर गुस्ल की रस्म अदायगी के साथ शुक्रवार को शुरू हो गया। इस मौके…

    Leave a Reply