कटरीना कैफ अपनी सासू मां के साथ प्रयागराज पहुंचीं
उन्होंने वहां पर स्वामी चिदानंद सरस्वती के शिविर में समय बिताया
उनसे पहले अक्षय कुमार भी संगम पहुंचे थे
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी महाकुंभ अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। ऐसे में लाखों-करोड़ों लोगों की भीड़ के साथ-साथ जाने-माने सेलेब्स भी संगम पहुंच रहे हैं। सोमवार को सुबह अक्षय कुमार घाट पर पहुंचे और आस्था की डुबकी लगाई। अब विक्की कौशल की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ भी महाकुंभ पहुंची हैं। उनके साथ सासू मां भी नजर आईं। मालूम हो कि कुछ दिन पहले ही विक्की कौशल ने भी संगम में डुबकी लगाई थी।
Katrina Kaif ने महाकुंभ में परमार्थ निकेतन शिविर में स्वामी चिदानंद सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती का आशीर्वाद लिया। कटरीना और उनकी सास का माथे पर तिलक लगाकर फूल-मालाओं से स्वागत किया गया। उन्होंने शिविर में प्रवचन भी सुना। उनकी तस्वीरें सामने आई हैं और वायरल हो रही हैं।
कटरीना कैफ ने कहा, ‘मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मैं इस बार यहां आ सकी। मैं वास्तव में बहुत खुश और आभारी हूं। मैंने स्वामी चिदानंद सरस्वती से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया। मैं अभी यहां अपना अनुभव शुरू कर रही हूं। मुझे यहां की ऊर्जा, सुंदरता और हर चीज का महत्व पसंद है। मैं यहां पूरा दिन बिताने के लिए एक्साइटेड हूं।’





Updated Video