हापुड़/गढ़मुक्तेश्वर
*अल्लाहब्खसपुर टोल टैक्स के पास हुआ भयानक हादसा ओवरस्पीड होने की वजह से डिवाइडर में जा भिड़ी FORD/FIGO UP21BP2550 कार हुई क्षतिग्रस्त*
बृजघाट तीर्थ नगरी टोल टैक्स के पास हुआ भयानक हादसा दिल्ली की तरफ से आ रहे FORD/FIGO UP21BP2550 कार मैं बैठे एक व्यक्ति व 2 महिला व एक बच्चा समेत अल्लाहब्खसपुर टोल टैक्स के पास. राष्ट्रीय राजमार्ग 9 परअनियंत्रित होकर FORD/FIGO टाइटेनियम कार ओवरस्पीड होने की वजह से कार जाकर डिवाइडर में भिड़ी जिसके कारण कार में बैठे व्यक्तिय/महिला पूर्ण रूप से घायल है हादसा सुबह 8:00 बजे के आसपास का हे। ओवरस्पीड कार के होने की वजह से हुआ हादसा जिसमें कार क्षतिग्रस्त हो गई कार में बैठे व्यक्ति दिल्ली की तरफ से मुरादाबाद को जा रहे थे। गढ़मुक्तेश्वर।अल्लाहब्खसपुर टोल टैक्स के पास कार जाकर डिवाइडर से टकरा गई जिसके कारण कार पूर्ण तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई।
*रिपोर्टर =संदीप कुमार*

Updated Video