*बुलंदशहर/स्याना/चित्सौना*
👇👇👇👇☹️☹️☹️☹️
*चित्सौना कल्याण सिंह मूर्ति स्थापना के दौरान लगे अश्लील ठुमके*
*खराब व्यवस्था के बावजूद खाना खाने को मजबूर ग्रामीण*
*बीजेपी नेताओं की गुंडागर्दी,पत्रकारों की सीटों को दबंगिरी से कब्जाया*
कौन थे कल्याण सिंह?कल्याण सिंह UP के वो CM थे जिनके नाम से थर्राते थे नकलची छात्र, कभी टीचर से बने थे तो कभी नेता।जिन्हे पूरा क्षेत्र बाबूजी के नाम से जानता है।जिनकी शहादत पर देश में कोहराम मच गया।जिनकी अच्छाई गिनवानी के लिए गिनती कम पड़ जाती है।लेकिन ऐसे नेता के नाम को गन्दा करने के लिए लोग किस हद तक जा सकते है।उसका नजारा आप बुलंदशहर जनपद के चित्सोना में देख सकते है।जहाँ मूर्ति स्थापना के नाम पर अश्लील नाच देखने को मिला।भोजन के नाम पर लाचारी मिली।खबर कवरेज के नाम पर नेताओ की दबंगिरी देखने को मिली।ये सब तब हुआ जब समारोह में अनिता लोधी,संजय सिंह,सांसद भोला,डॉ0अंतुल तेवतिया,आदि दिग्गज नेता मौजूद रहे!
*रिपोर्ट:.दीपक सागर*
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद