
परिषदीय विद्यालय ने वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में प्राइवेट विद्यालय को पीछे छोडा
एत्मादपुर: कंपोजिट विद्यालय नगला स्वरुप एत्मादपुर आगरा के प्रांगण में पर्यावरण संरक्षण थीम पर वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान सर्वेश देवी, राज्य अध्यापक पुरस्कार विजेता प्रियंका गौतम यूटा ब्लाक अध्यक्ष रवि सिघंल मे गाँव के वरिष्ठ भगवान सिंह ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। अतिथियों को माल्यार्पण तथा पौधे देकर स्वागत किया। सरस्वती वंदना पर नृत्य, नन्हे बच्चों द्वारा फलों के रूप में नृत्य, पेड़ बचाओ चरती बच्चों, व बेटी बचाओ बेटी पढाओं प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की विप्रो अर्बियन अवार्ड ” में० राज्य स्तर पर चयनित छात्रों और विजेता शैली राजोरिया, सत्यमेव जयते में विजेता छात्र छात्राओ मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम का सचालन चेतना सिंह , रेनू सिंघल, पल्लवी, शैली राजौरिया, कजली गौतम, ममता, निजाम आदि द्वारा किया गया।





Updated Video