
12 अप्रैल बनेगी ऐतिहासिक…? संयुक्त करणी सेना संघ एवं संयुक्त क्षत्रिय संघ तथा संयुक्त सनातन संघ द्वारा की प्रेस वार्ता
*संवाददाता प्रेम चौहान TN NEWS 24 आगरा*
महाराणा साँगा जी की जन्म जयंती के उपलक्ष्य पर आयोजित रक्त स्वाभिमान सम्मेलन दिनांक 12 अप्रैल 2025 दिन शनिवार को दोपहर 1:15 बजे से स्थान गढ़ी रामी, कुबेरपुर यमुना एक्सप्रेस-वे आगरा पर आयोजित प्रेस वार्ता बलवंत एजूकेश्नल सोसाइटी के कार्यालय, आर०बी०एस० कॉलेज सिटी कैम्पस, आगरा में आयोजित की। इस अवसर पर युवराज अम्बरीश पाल सिंह (सचिव, बलवंत एजूकेश्नल सोसाइटी) ने कहा कि राणा साँगा समाज के धरोहर और शिरमौर्य हैं उनके द्वारा किया गया त्याग और बलिदान क्षत्रिय समाज के लिये गौरव प्रदान करता है। अतः मैं सरकार से माँग करता हूँ कि राणा साँगा को भारत रत्न की उपाधि प्रदान की जाये।
क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा० राज शेखावत जी ने कहा कि महापुरुषों के बारे में अभद्र टिपण्णी करने का किसी को अधिकार नहीं हैं। महापुरुष हम सबके हैं हम अनुशसन में रहकर रक्त स्वाभिमान सम्मेलन का 12 अप्रैल को करेंगे।
श्री प्रताप सिंह कालवी ने कहा कि देश के महापुरुषों के साथ करणी सेना खड़ी है राणा साँगा ने देश के लिये बलिदान किया है अतः उन जैसे महापुरुष पर अभद्र टिपप्णी नहीं होनी चाहिये। करणी सेना की महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष संगीता सिंह ने कहा कि देश की क्षत्रिय महिलाओं ने अपना पारिवारिक सुख त्यागकर वीरांगायें बनीं, पराक्रम किया जो देश के लिये देशभक्ति करने का अनुपम उदाहरण है।
प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा० राज शेखावत, बलवंत एजूकेश्नल सोसाइटी के सचिव युवराज अम्बरीष्न पाल सिंह अवागढ़, श्री प्रताप सिंह कालवी, करणी सेना की महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती संगीता सिंह एड०, क्षत्रिय सभा के जिलाध्यक्ष डा० अनिल कुमार सिंह, जिला महामन्त्री गजेन्द्र सिंह परमार, क्षत्रिय सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष, प्रोफेसर डा० डा० वीरेन्द्र सिंह चौहान, पूर्व जिलाध्यक्ष एड० विजय पाल सिंह चौहान, एड० दिनेश सिंह सिकरवार, धनवीर सिंह तोमर, भंवर सिंह चौहान, जितेन्द्र सिंह सिकरवार, संजय सिंह चौहान, देवेन्द्र धाकरे, प्रदीप सिकरवार, विवेक तोमर, लोकेश राजपूत, कल्याण सिंह परमार, सुनील चौहान, करनी सेना के वीर प्रताप सिंह उर्फ वीरु, शनि प्रताप सिंह शनि, राजवीर सिंह ककरारी, राघवेन्द्र सिंह मीनू, गौरव परमार, गजेन्द्र परमार, टी० पी० सिंह, इंजी० मुनेन्द्र सिंह परमार, चन्द्रभान सिंह तोमर, राजीव चौहान, शरद चौहान पार्षद, विवेक सिकरवार, नीरज परमार, विक्रम सिंह जादौन, धनवीर सिंह तोमर, मुनीश्न जादौन, गौरव परमार, शरद चौहान, प्रो० ए० एन० सिंह, प्रो० पायल गर्ग, डा० ब्रजेश सिंह, डा० पंकज सक्सैना, डा० विवेक वीर सिंह, डा० डी० एस० यादव, अभय प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।





Updated Video