
संवाददाता अर्जुन रौतेला। जनता दल यूनाइटेड कार्यालय, बांदा में सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर महात्मा बुद्ध की जयंती बड़े श्रद्धा, सम्मान और सामाजिक संदेश के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में बुद्ध वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ आयोजन की शुरुआत हुई। आयोजन की अध्यक्षता जदयू जिला अध्यक्ष उमाकांत सविता ने की, जबकि संयोजन समाज सुधार वाहिनी प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष गरिमा सिंह पटेल ने किया।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जदयू की प्रदेश उपाध्यक्ष शालिनी सिंह पटेल ने कहा कि महात्मा बुद्ध के विचार आज भी दुनिया को मार्ग दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बुद्ध का मार्ग संघर्ष नहीं, समाधान का मार्ग है, और राजनीति सहित हर क्षेत्र में अगर उनके सिद्धांतों को अपनाया जाए तो समाज में शांति, समानता और सह-अस्तित्व की भावना को मजबूत किया जा सकता है।
कार्यक्रम की संयोजक गरिमा सिंह पटेल ने कहा कि बुद्ध ने समाज को अंधविश्वास, छुआछूत और जातिवाद से मुक्ति दिलाने के लिए जीवन भर संघर्ष किया। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे बुद्ध के विचारों को अपनाकर एक नैतिक और संवेदनशील समाज के निर्माण में सहभागी बनें।
जिला महासचिव बाबूलाल चौधरी ने कहा कि आज जब दुनिया अशांति, हिंसा और भटकाव के दौर से गुजर रही है, बुद्ध का संदेश और अधिक प्रासंगिक हो गया है। युवा प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष आदित्य गोस्वामी ने कहा कि आज हर देशवासी को मानवता को धर्म मानते हुए दूसरों की सहायता और सेवा में आगे आना चाहिए — यही बुद्ध का असली संदेश है।
इस अवसर पर जदयू जिला महासचिव निशांत चक्रवर्ती, नगर विकास प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष काशी प्रसाद याज्ञिक, सक्रिय कार्यकर्ता सुखीराम प्रजापति, कमलेश कुमार और सुमित्रा देवी सहित अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने बुद्ध के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का समापन बुद्ध के ‘धम्मपद’ से उद्धरणों और ‘सभी प्राणी सुखी हों’ की मंगलकामना के साथ हुआ।
अन्य खबरों हेतु संपर्क करें संवादाता अर्जुन रौतेला 8868868461





Updated Video