
भगवान श्री जगन्नाथ रथयात्रा और मोहर्रम ताज़िया जुलूस को लेकर महिधरपुरा पुलिस स्टेशन में शांति समिति की बैठक आयोजित
सूरत शहर में आगामी 27 जून को रथयात्रा और आने वाले दिनों में मोहर्रम के ताज़िया जुलूस शांतिपूर्ण और साम्प्रदायिक सौहार्द्र के वातावरण में संपन्न हो, इस उद्देश्य से महिधरपुरा पुलिस स्टेशन में पुलिस शांति समिति (FOP) की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता महिधरपुरा पुलिस इंस्पेक्टर श्री हेमेन्द्रसिंह चौहान ने की।
बैठक में मोटा गोड़िया गोपालजी मंदिर ट्रस्ट के महंत श्री प्रेसपद्मचरणदासजी, सूरत शहर ताज़िया कमेटी के प्रमुख श्री असद कल्याणी और समाजसेवी श्री कमलेश पारेख ने उपस्थित रहकर लोगों से धर्मिक आयोजनों को शांति और भाईचारे के साथ मनाने की अपील की।
इस बैठक में श्री मोहसिन मिर्ज़ा, श्री सोहेल हांसोटी, श्री अयूब बोटावाला, श्री इमरान मेमन, श्री खुर्शीदभाई शेख (गैरेजवाले), श्री भूपेन्द्रभाई चौक्सी, श्रीमती रस्मिबेन बख्तावर, श्रीमती रईसाबेन शेख सहित FOP और शांति समिति के कई सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
टी यन न्यूज 24 आवाज जुर्मके खिलाफ सूरत से संवाददाता राजेंद्र तिवारी के साथ नरेंद्र प्रताप सिंह कि खास रिपोर्ट स्थानीय प्रेस नोट और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9879855419





Updated Video