
फर्जी फर्म बनाकर लाखों की जीएसटी ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार
फतेहपुर सीकरी। फर्जी फर्म बनाकर लाखों की जीएसटी ठगी करने के मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी सन्दीप कुमार पुत्र रमेशचन्द निवासी थाना फतेहपुर सीकरी जिला आगरा यूपी को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी ने लोन दिलाने का झांसा देकर पीड़ित से आधार और पैन कार्ड लिए और उसके नाम पर ‘गणपति ट्रेडिंग कम्पनी’ नाम से फर्जी फर्म खोल दी।
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने इस फर्म के जरिए विभिन्न व्यापारियों से माल की खरीद-फरोख्त दिखाई और फर्जी बिल जारी कर करीब 42 लाख रुपये का जीएसटी टैक्स जमा नहीं किया। बाद में फर्म के खाते में आए रुपये को अलग-अलग खातों में ट्रांसफर करवा कर नकद रूप में खुद हासिल कर लिया। जब जीएसटी विभाग की ओर से टैक्स भुगतान का नोटिस पीड़ित के पास पहुंचा, तब उसे पता चला कि उसके नाम से कोई फर्म चलाई जा रही है। पीड़ित ने 25 फरवरी को कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिस पर केस दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पुलिस ने जीएसटी रिकार्ड खंगाले, बैंक खातों का विवरण निकाला और माल की फर्जी खरीद-बिक्री की पड़ताल कर आरोपी को गिरफ्तार किया।





Updated Video