
हाजी अशरफ बने उत्तर प्रदेश मुस्लिम महा पंचायत के जिला उपाध्यक्ष आगरा
रूनकता।हाजी अशरफ को मुस्लिम महा पंचायत का जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर गांव रुनकता के मुस्लिम समाज के लोगों ने पूरे जोश और सम्मान के साथ उनका स्वागत किया। मुस्लिम महा पंचायत के जिला उपाध्यक्ष ने मुस्लिम समाज के लोगों को आश्वासन दिया कि हर वक्त आप लोगों के साथ हूं।
नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष ने मुस्लिम महा पंचायत के जिला अध्यक्ष और उनकी पूरी टीम का दिल से शुक्रिया अदा करता किया।
इस दौरान।जिला अध्यक्ष मुश्ताक कुरैशी,डॉक्टर आबिद अल्वी , समाजसेवी चांद कुरैशी, समाज सेवी आबिद कुरैशी, चांद कुरैशी, लाला कुरैशी, चंदू कुरैशी डॉक्टर महफूज अल्वी ,अकरम कुरैशी, फारूक कुरैशी ,राहुल अल्वी, साहिल सलमानी मौजूद रहे।





Updated Video