
टी यन न्यूज 24
दिनांक: 1 जुलाई 2025
स्थान: ख्वाजा नगर, मान दरवाजा, सूरत
आज दिनांक 1 जुलाई 2025 को मान दरवाजा क्षेत्र स्थित ख्वाजा नगर सोसाइटी में बाढ़ के कारण फैली गंदगी की सफाई के लिए सूरत शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष रईसाबेन शेख के नेतृत्व में शहर कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा सफाई अभियान चलाया गया। कुछ ही देर में सफाई अभियान में जुड़े हुए तमाम कार्यकर्ताओं को
सलाबत पुरा पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने (हिरासत) में लिया गया। आखिर ऐसा क्यों क्या जो कार्यकर्ता सफाई अभियान में जुड़े थे वह कोई गुनहगार या मुलजिम थे लोगों की सेवा करने के उद्देश्य से कार्यकर्ताओं ने अपना फर्ज निभाने की कोशिश की तो फिर आखिर प्रशासन का यह रोक-टोक कहां तक वाजिब है
इस अभियान में सूरत शहर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष धनसुखभाई राजपूत, शहर युवक कांग्रेस अध्यक्ष मेहुलभाई देसाई, राहुल गांधी पंचायत राज संगठन के अध्यक्ष हरेशभाई गुर्जर, प्रदेश उपाध्यक्ष महेशभाई केवड़िया, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष दिनेशभाई सावलिया, शहर प्रवक्ता कल्पेशभाई बारोट, साईराबेन शेख, खुमाण सिंह दर्जावत, ऋषि राजपूत, सलीम सैयद, अफसर लाइटवाला, हिरेन कांथारिया, सिद्दीक टमाटा, विशाल बारडोलिया, नासिर खान, फैजल रंगुनी, फैजल शाह सहित कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए
टी यन न्यूज 24 आवाज जुर्मके खिलाफ सूरत से संवाददाता राजेंद्र तिवारी कि खास रिपोर्ट स्थानीय प्रेस नोट और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9879855419





Updated Video