हापुड़/गढ़मुक्तेश्वर
*बृजघाट तीर्थ नगरी गंगा जी पर आज दिन मंगलवार को राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ताओं ने चलाया सफाई अभियान*
बृजघाट तीर्थ नगरी पर कार्तिक स्नान मेले का जायजा लेकर रालोद कार्यकर्ताओं ने की गंगा किनारे बैठक कर जिसमें राष्ट्रीय लोक दल ने संकल्प पत्र घोषणा कर सभी श्रद्धालुओं को अवगत कराने हेतू कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि भाईचारा को समाज में बढ़ाने पर चर्चा की गई। व पर्यावरण विद प्रोफेसर अब्बास अली द्वारा बताया तीर्थ नगरी गंगा जी में कूड़ा करकट पाया जाने पर चर्चा कर बताते हुए। कि गंगा स्वच्छ अभियान काफी समय से चलाया जा रहा है। जिसके चलते गंगा जी के किनारे सफाई की कोई व्यवस्था नहीं देखी गंगा जी के नारे अत्याधिक दोने पत्तल कपड़े पॉलिथीन दिए फूल मालाएं अन्य सामग्री एकत्रित पाईं। जिन्हें राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ताओं द्वारा सफाई अभियान चलाकर इकट्ठा किया गया। और सभी श्रद्धालुओं से निवेदन किया गया कि पतित पावनी मां गंगा को स्वच्छ बनाने का विशेष ध्यान रखें वह सभी श्रद्धालुओं से अपील की गई कहा कि गंगा में कूड़ा करकट ना डाले। गंगा जी प्रदूषण मुक्त करना है। जिसके कारण गंगा जी का जल दूषित हो जाता है। गंगा जी में पल रहे जलीय जीव को मरने का खतरा रहता है। रालोद (प्रदेश सचिव) किसान प्रकोष्ठ उ०प्र० शिव कुमार चौधरी द्वारा बताया गया कि सरकार अकेली स्वच्छता मिसन अभियान चला कर कुछ नहीं कर सकती। बाहर से आने वाले सभी श्रद्धालुओं/नागरिकों के सहयोग से गंगा को स्वच्छ रखा जा सकता है। व गंगा जी के नारे सफाई रखी जा सकती है बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं से निवेदन कर कहा गया कि जल प्रदूषण से जलीय जीव पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है गंगा में पानी की मात्रा का 1/3 वा भाग उत्तर भारत के किसान सिंचाई कर फसल उगाते हैं। डॉ आदित्य त्यागी ने बताया कि गंगा को स्वच्छ रखना हमारा कर्तव्य है। गंगा जी पर अधिक कूड़ा करकट पाए जाने से बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं पर गलत रूप से प्रभाव पड़ता है। जलवायु परिवर्तन से काफी अधिक परेशानी हो सकती है गंगा किनारे स्वच्छता का विशेष ध्यान रखकर बताया गया कि प्रशासन काफी अलर्ट मोड़ पर दिखा लेकिन गंगा के किनारे सफाई की कोई व्यवस्था ठीक प्रकार से नहीं मिली राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ताओं ने *(भाईचारा)* कायम करने हेतु सभी नागरिकों/बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को सूचित करते हुए कहा कि गंगा नदी पर फूल माला सामग्री /पॉलिथीन कपड़े किसी प्रकार की हवन की राख इत्यादि गंगा जी में ना डालें। बृजघाट तीर्थ नगरी पर कार्तिक स्नान पर मेले की व्यवस्था को देखते हुए राष्ट्रीय लोक दल के समस्त कार्यकर्ताओं ने सफाई स्वच्छ अभियान मिशन चलाया।स्व, चौधरी चरण सिंह, स्व,चौ०अजीत सिंह, जयंत चौधरी के नारे भी लगाए। जिस में उपस्थित प्रो०अब्बास अली, हेमंत मिश्रा ,डॉ आदित्य कुमार त्यागी, शिव कुमार चौधरी, देवीदास कश्यप,श्याम सिंह वर्मा,पिंटू शर्मा, गुलवीर सिरोही,पं०सतपाल शास्त्री, शुभम, वोविंदर सिंह, (एड) नेपाल सिंह, तनुज कश्यप, आदि मौजूद रहे।
*हापुड़ से दीपक सागर के साथ संदीप कुमार की खास रिपोर्ट*
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद