*आबकारी आयुक्त,उत्तर प्रदेश एवं मंडलायुक्त महोदय मेरठ के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी हापुड़ एवं पुलिस अधीक्षक हापुड़ निर्देशन में*

*आबकारी आयुक्त,उत्तर प्रदेश एवं मंडलायुक्त महोदय मेरठ के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी हापुड़ एवं पुलिस अधीक्षक हापुड़ निर्देशन में तथा जिला आबकारी अधिकारी हापुड़ के कुशल पर्यवेक्षण में गढ़ मेला को मद्य निषिद्ध क्षेत्र बनाये रखने तथा अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत,दिनांक15/11/2021 को आशुतोष दुबे आबकारी निरीक्षक क्षेत्र3, वी.के. सिंहआबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2हापुड़ ,टीम क्षेत्र1तथा प्रवर्तन मेरठ दल के आबकारी निरीक्षक गण राजकमल सिंह, भूपेश सिंह, शुभम शुक्ल व पंकज चौहान मय आबकारी स्टाफ द्वारा एवं पुलिस टीम से उपनिरीक्षक अजीत सिंह व सुरेश पाल सिंह मय स्टाफ द्वारा गढ़मुक्तेश्वर गंगा मेला क्षेत्र में आबकारी चेकिंग पॉइंट पर अवैध मदिरा के संबंध के वाहनों की चेकिंग की गयी।अवैध मदिरा के निर्माण, परिवहन एवं विक्री की रोकथाम और वैध मदिरा की विक्री में वृद्धि हेतु प्रयास जारी है।*

*रिपोर्ट;-दीपक सागर*

IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    भूमि अधिग्रहण बिल 2014 का पालन ना किए जाने के लिए विरोध व पंचायत

    भूमि अधिग्रहण बिल 2014 का पालन ना किए जाने के लिए विरोध व पंचायत   जिला आगरा की तहसील एत्मादपुर के ग्राम घड़ी हरिपाल व मोजा अगवार खास में नमामी…

    गुजरात में 15 फरवरी से दो चक्के वाहन चालक को हेलमेट पहनना अनिवार्य होने पर आम लोगों की प्रतिक्रिया

    अनिवार्य हेलमेट पहन   अनिवार्य हेलमेट पहनने के आदेश पर तर्क सहित प्रस्तुति हेलमेट पहनने के नुकसान हेलमेट के कारण गर्दन और सिर की मूवमेंट कम हो जाती है, जिससे…

    Leave a Reply