भारत की बेटी श्रद्धा शर्मा ने फ्रांस में ब्रेस्ट कैंसर पर शोध के लिए पाया सम्मान, देश का नाम किया रोशन

भारत की बेटी श्रद्धा शर्मा ने फ्रांस में ब्रेस्ट कैंसर पर शोध के लिए पाया सम्मान, देश का नाम किया रोशन

भारत की युवा वैज्ञानिक श्रद्धा शर्मा ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि मेहनत, लगन और प्रतिभा किसी भी सीमा की मोहताज नहीं होती। श्रद्धा ने फ्रांस के प्रतिष्ठित IES Montpellier संस्थान में ब्रेस्ट कैंसर पर किए गए अपने महत्वपूर्ण शोध कार्य के लिए वहाँ के विशेषज्ञों और वैज्ञानिकों से विशेष सम्मान प्राप्त किया है। उनके इस उपलब्धि ने भारत का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक बार फिर गर्व से ऊँचा कर दिया है।

  • श्रद्धा शर्मा उत्तर प्रदेश के जनपद आगरा के बिचपुरी ब्लॉक् अंतर्गत गांव नागर के स्व  पं रामकिशोर शर्मा जी की सुपौत्री हैं जो एक ब्राह्मण कुल मे पली बड़ी है। श्रद्धा शर्मा ने इसका सारा श्रेय अपनी माताजी श्रीमती ममतेश कौशल  जो की पेशे से एक शिक्षिका हैं तथा पिताजी श्री कौशल किशोर शर्मा जी को देते हुए कहा की “मैं अपने दादाजी के सपने को साकर होते हुए देख अपने आप को काफ़ी उत्साहित महसूस कर रही हूँ”

ब्रेस्ट कैंसर पर शोध में अग्रणी योगदान —

श्रद्धा शर्मा का शोध मुख्यतः ब्रेस्ट कैंसर के प्रारंभिक निदान और उपचार के नए तरीकों पर केंद्रित था। उन्होंने अपने अध्ययन में आधुनिक तकनीक और नवाचार का समावेश करते हुए कैंसर की जटिलताओं को समझने और रोकथाम के उपायों पर प्रभावशाली कार्य प्रस्तुत किया। उनके शोध ने IES Montpellier जो की फ़्रांस के पेरिस मे एक प्रतिष्ठित शोध संस्थान है वरिष्ठ वैज्ञानिकों और चिकित्सा विशेषज्ञों को काफी प्रभावित किया।

IES Montpellier अंतराष्ट्रीय संस्थान द्वारा आयोजित एक विशेष विज्ञान संगोष्ठी में श्रद्धा को उनके योगदान के लिए सम्मान प्रदान किया गया। इस अवसर पर यूरोप और अन्य देशों के कई नामचीन चिकित्सा विशेषज्ञ भी उपस्थित थे, जिन्होंने श्रद्धा की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके शोध में भविष्य में कैंसर के इलाज की दिशा बदलने की क्षमता है।

श्रद्धा की यह सफलता न केवल उनकी व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि यह पूरे भारत के लिए गौरव का विषय है। वह उन कई प्रतिभाशाली भारतीय युवाओं में से हैं, जो अपने ज्ञान और नवाचार से विदेशों में भी भारत की श्रेष्ठता का परचम लहरा रहे हैं।

सम्मान प्राप्त करने के बाद श्रद्धा शर्मा ने कहा, “यह सम्मान सिर्फ मेरा नहीं, बल्कि उन सभी छात्रों और शोधकर्ताओं का है जो सीमित संसाधनों के बावजूद अपने देश का नाम रोशन करने का सपना देखते हैं। मेरा प्रयास है कि मेरा शोध भविष्य में महिलाओं की ज़िंदगी बचाने में मददगार साबित हो सके।” उन्होंने इस सम्मान को अपने स्व दादाजी का समर्पित किया

श्रद्धा शर्मा की यह उपलब्धि उन लाखों भारतीय युवाओं के लिए एक प्रेरणा है, जो विज्ञान और चिकित्सा के क्षेत्र में कुछ बड़ा करने का सपना देखते हैं। उनके इस योगदान से भारत को न केवल वैश्विक पहचान मिली है, बल्कि यह भी सिद्ध हुआ है कि भारत की बेटियाँ आज हर क्षेत्र में विश्व पटल पर अपना परचम लहरा रही हैं।

Follow us on →     
No Slide Found In Slider.

Updated Video
 
gc goyal rajan
  • Related Posts

    गुजरात प्रदेश सूरत शहर के पांडेसरा विस्तार में श्री राम कथा का आयोजन श्री प्रेमभूषण महाराज जी के कृपा पात्र श्री राजन महाराज जी के मुखविंद से तारीख 13 दिसम्बर से 21 दिसम्बर तक

    गुजरात प्रदेश के सूरत शहर में पांडेसरा विस्तार के राम भक्तों के लिए राम कथा का आयोजन होने जा रहा है आयोजक श्री भाई अखिलेश सिंह श्री भाई अजय सिंह…

    गुजरात प्रदेश सुरत शहर जिला कलेक्टर और गुजरात प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पांडेसरा से मांडवी और मांगरोल तहसील के गांवों में फैल रहे प्रदूषण को रोकने के लिए श्री दर्शन कुमार ये नायक महामंत्री गुजरात प्रदेश कांग्रेस ने की अपील

    9/11/2025 सूरत गुजरात प्रदेश सुरत जिला के अंतर्गत माडवी–मांगरोल तालुका के गाँवों (करंज, तडकेश्वर, लीमोद्रा, हरियाल आदि) में स्थित एल्यूमिनियम–रबर कंपनियों द्वारा पर्यावरणीय कानूनों का उल्लंघन कर प्रदूषण फैलाने के…

    Leave a Reply